Bigg Boss 18 Wild Card: ‘बिग बॉस 18’ को शुरू हुए एक महीना हो गया है शो का गेम टॉप पर चल रहा है। घर में लोगों को एक-दूसरे से घुल मिल गए हैं। लोगों के बीच दोस्ती से लेकर प्यार और तकरार सब देखने को मिल रहा है। बिग बॉस से कुछ लोगों का एक महीने के भीतर ही घर की जर्नी खत्म हो गई है। शो के एक महीने के बाद दिवाली के मौके पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट धमाका मचाने आ रहे हैं। वीकेंड के मौके पर सलमान खान के सेट पर दो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होती है। ये कोई और नहीं बल्कि ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ के टॉप 3 में आए पेयर कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी हैं। इनकी भी पुराने गेम की लम्बी चौड़ी हिस्ट्री रही है। आइये बताते हैं इनके बारे में.
कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी की गेम ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ में साथ की हिस्ट्री है। ‘स्प्लिट्सविला’ में दिग्विजय की पेयर के जाने के बाद इनकी पार्टनर कशिश बन गई थीं। कशिश और दिग्विजय ने लास्ट में काफी तगड़ा गेम खेला था। दोनों टॉप 3 में भी शामिल हुए थे। लेकिन जब टॉप 3 पेयर को जीतने और पैसों के बीच में ऑप्शन दिया गया था तो कशिश ने 10 लाख रुपये चुने थे। उन्होंने कहा था कि वह लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं इसलिए वह ऐसा कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि विनर बनने से ज्यादा उनके लिए ये रकम मायने रखती है। जिस कारण दिग्विजय भी शो से बाहर हो गए थे। कशिश के एक डिसीजन से दिग्विजय के बचपन का सपना टूट गया था। कशिश को लोगों ने विलेन बना दिया था क्योंकि उनकी वजह से दिग्विजय ट्रॉफी जीतने की रेस से आउट हो गए थे.
दिग्विजय सिंह राठी ने ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘रोडीज’ जैसे रियलिटी शोज में बेहतर खिलाड़ी में गिने जाते हैं। डेटिंग शो में इन्होंने काफी कॉन्ट्रोवर्सी की थी, इस शो से उन्होंने एक गर्लफ्रेंड भी बनाई थी जिसके साथ सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट और वीडियो देखने को मिलते हैं। इस शो में इनकी एक्स गर्लफ्रेंड भी मौजूद थीं जिसकी वजह से दिग्विजय हमेशा लाइमलाइट का हिस्सा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसके सब्सक्राइबर्स 556k हैं। एक बार ये IPL मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने के लिए बीच मैच में मैदान नें पहुंच गए थे वहां उनके गले मिले थे हाथ मिलाया था। बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने बाहर निकाला था.
कशिश कपूर डिजिटल क्रिएटर हैं, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला X5’ से उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। इस शो के दौरान कशिश को ब्लंट और बोल्ड होने की वजह से पहचान मिलना शुरू हुई थी। कशिश ने एक ब्यूटी पीजेंट कॉम्पटीशन में मिस फैशन आइकन का खिताब अपने नाम किया था। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान इन्होंने फ्रीलांस होस्ट और ट्यूशन टीचर के तौर पर भी काम किया था। इंस्टाग्राम पर ये एक्टिव हैं और उनके 690k फॉलोअर्स हैं.