ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन के बीच झगड़े की अफवाह अब नई नहीं है हालांकि सोशल मीडिया पर अब जो दावा किया जा रहा है वह काफी हैरान करने वाला है उमर संधू नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि लड़ाई के दौरान अभिषेक के सामने ही ऐश्वर्या ने जया को थप्पड़ जड़ दिया हालांकि हम इस दावे की पुष्टि नहीं करते हैं उे खयाली पुलाव भी समझा जा सकता है एक यूजर ने जो दावा किया है उसमें सच्चाई ना के बराबर है हमारी पड़ताल में पा गया कि पिछले कई ट्वीट्स भी यूजर ने सिर्फ अटेंशन के लिए ही शेयर किए हैं.
ऐश्वर्या के जया को थप्पड़ मारने वाली कहानी पर फैंस का भी विश्वास नहीं है आखिरी बार ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर पर ही साथ दिखे थे इस बात को अब पूरा एक साल होने वाला है दोनों के बीच कुछ तो सही नहीं चल रहा है बच्चन परिवार में मची हलचल के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स परिवार के मुखिया जय बच्चन और अमिताभ बच्चन की समझदारी पर सवाल उठा र हैं चाहे कौन बनेगा करोड़पति हो या फिर सोशल मीडिया पर ट्वीट करना हो अमिताभ अब अपनी बहू को लेकर बात करते नजर ही नहीं आते जिससे दोनों के बीच दूरियां भी साफ होती है.
बच्चन परिवार को देखकर अब ऐसा ही लगता है कि इसके दो टुकड़े हो गए हैं एक तरफ ऐश्वर्या और आराध्या है तो दूसरी तरफ पूरा बच्चन खानदान जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया है फिलहाल इस पर आपको क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय लिखकर जरूर बताएं.