अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 से बाहर आकर अब अपनी अपकमिंग फिल्म वीर सावरकर की रिलीज का इंतजार कर रही है उनकी मूवी 22 मार्च को रिलीज हो रही इसमें वह रणदीप हुड्डा के अपोजिट है एक रिसेंट इंटरव्यू में अंकिता ने अपनी जिंदगी और बचपन से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें बताई उन्होंने बताया था कि उनका पहला पीरियड आया तो क्या हुआ था।
अटर फ्लाई से बातचीत में अंकिता से पूछा गया कि जब फर्स्ट पीरियड आया तो इस बारे में पता था स्कूल में चीजें बताई गई थी अंकिता लो खंडे बोली थोड़ा बहुत पता था जब मैं बड़ी हो रही थी तो मम्मी यह चीजें थोड़ी-थोड़ी बताती थी पता था पर स्कूल से ज्यादा मुझे घर पर य चीजें बताई गई थी अंकिता लोखंडे आगे बोलती है मुझे आज भी याद है जब मेरा फर्स्ट फीड आया था।
तो बाथरूम में गई और ब्लीडिंग होने लगी मुझे अजीब लगा क्योंकि तब इतना नॉलेज नहीं था मैं शायद छठी या सातवीं क्लास में थी मैंने पेंटी उतारी और रख दी अर्पण यानी मेरा भाई गया बाथरूम में उसने वह चीज देखी उसको ब्लड दिखा वो मामा के पास आकर बोलता है ममा मंटी मरने वाली है ना अब मैं उसे कभी नहीं मारूंगा।
यह भी पढे: किसी महेल से कम नहीं है प्रियंका ओर निक जोनस का US वाला बंगला, कीमत जानकार नहीं होगा यकीन…
अंकिता हसते हुए बोली तब लड़कों को भी शायद इतना नॉलेज नहीं था मुझे भी इतना पता नहीं था हमारे यहां जब लड़की के पीड्स आते हैं तो एक फंक्शन होता है उसको हल्दी कुमकुम लगाते हैं बड़ा सेलिब्रेशन होता है उसको गिफ्ट मिलते हैं।
वह सारी चीजें मेरे साथ हो रही थी मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन कुछ देर बाद मुझे समझ आया कि यह बहुत अच्छा साइन इससे पता चलता है कि अब आप महिला है m