अरे अरे यह क्या किस बात पर बिगड़ा काजोल का मूड कैमरों के सामने मादम ने ये किसे लगाई झाड़ आखिर क्यों कजरारी आंखों वाली काजोल को लेना पड़ा एंग्री लेडी अवतार बिगड़े मूड के बाद कैमरों की निगाहों में कैद हुई लेडी सिंघम की लड़खड़ा की चाल जब हद से ज्यादा टाइट ड्रेस और हाई हील्स में काजोल का चलना भी हुआ मुहाल जी हां लगता है 8 अक्टूबर का दिन अजय देवगन की लेडी सिंघम के लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ.
आखिर मंगलवार को काजोल दो बार कैमरों के सामने आई और दोनों ही बार किसी ना किसी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई सबसे पहले तो देखिए यह नजारा जब मंगलवार शाम काजोल जूहू में स्पॉट हुई ना जाने किस बात पर काजोल का मूड हद से ज्यादा बिगड़ा हुआ था कि गाड़ी से उतरते ही मिसेस देवगन सीधा बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गई ना पेप्स को कोई पोस्ट दिया और ना ही उनकी तरफ देख मुस्कुराई उल्टा लेडी सिंघम जबरदस्त एंग्री मूड में नजर आई यह देखिए अंदर दाखिल होते ही मैडम काजोल कैसे वहां के एक स्टाफ मेंबर को झाड़ लगा रही हैं.
और ना जाने किसकी शिकायत कर रही हैं वह उनसे कुछ कह रही हैं और बाहर की तरफ इशारा कर रही हैं वहीं स्टाफ मेंबर चुपचाप खड़े होकर सुन रहा है काजोल के हाव भाव और उनकी बॉडी लैंग्वेज देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैडम काफी गुस्से में है काजोल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी काफी रिएक्शंस आ रहे हैं एक शख्स ने लिखा है हम हैं तो आप हैं मैडम वरना आपको कौन जानता है.
इतना घमंड क्यों किस चीज का वहीं एक और ने लिखा कि जया बच्चन की कॉपी एक शख्स ने तो यह भी लिखा दिन बदिया बढ़ती जा रही है खैर बिल्डिंग के स्टाफ मेंबर पर अपना गुस्सा उतारने के बाद मरम अंदर चली गई और फिर सीधा एल इंडिया ब्यूटी अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर एंट्री ली तो यहां भी काजोल अपनी फजीहत ही करवाती नजर आई हद से ज्यादा टाइट ड्रेस और हाई हील्स पहने अवर्ड नाइट में पहुंची काजोल काफी अनकंफर्ट बल दिखी हाई हील्स सैडल में चलना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था.
यूं तो इस शिमरी ब्लैक बॉडी कॉर्न ड्रेस में काजोल खूबसूरत दिख रही थी लेकिन उनकी ड्रेस का जरूरत से ज्यादा टाइट होना नेटजंस को नहीं भाया जिसके बाद नेटजंस ने एक बार फिर तानों की झड़ी लगा दी और काजोल को ट्रॉल करना शुरू कर दिया एक यूजर ने लिखा कि अगर वह कंफर्टेबल नहीं है तो उन्होंने स्किन हगिंग ड्रेस क्यों पहनी है वहीं एक और ने काजोल के लुक को नापसंद करते हुए कमेंट किया कि वह चलने और सांस लेने में असमर्थ हैं.
वैसे इससे पहले बीते दिनों ही काजोल का एक और वीडियो वायरल हुआ था जब बेटे युग को क्लिनिक लेकर आई काजोल अपने ही बॉडीगार्ड को धक्का देती नजर आई थी उस वक्त भी सोशल मीडिया यूजर्स ने काजोल की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी अक्सर काजोल को जूनियर जया बच्चन कहकर ट्रॉल किया जाता है.