पैसो से स्टार्स खरीदने वाले ओटीटी वालो को पहली बार बताई उनकी औक़ात आमिर खान ने…

थिएटर में फिल्में नहीं चलने का या पब्लिक का थिएटर में जाकर फिल्में नहीं देखने का एक बहुत बड़ा रीजन है ओटीटी प्लेटफार्म पब्लिक जानती है कि फिल्म वैसे भी ओटीटी पर आ ही जाएगी कुछ ही दिनों में तो फिर थिएटर में जाना अवॉइड किया जा सकता है लेकिन अब इसी चेन को तोड़ने के लिए आमिर खान ने एक फैसला किया है आमिर खान की प्रेफरेंस हमेशा बड़े पर्दे को रही है और वह बड़े पर्दे के लिए ही फिल्में बनाना चाहते हैं यही कारण है कि बाकी फिल्म मेकर्स से हट कर अब आमिर ने अपना एक नया रूल बनाया है आमिर खान ने डिसाइड किया है.

कि वह अपनी फिल्में डायरेक्ट थिएटर में रिलीज करेंगे और फिल्म रिलीज होने के बाद उसके डिजिटल राइट्स किसे जाएंगे इसका डिसीजन लेंगे यानी कि आमिर खान चाहते हैं कि उनकी फिल्म उनके नाम से पहले थिएटर में बिके थिएटर में चले और ऑडियंस का क्या परसेप्शन है उसके हिसाब से ही वो उसके डिजिटल राइट्स बेचेंगे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म को यानी कि जब फिल्म रिलीज होगी तो बड़े पर्दे पर कोई भी ओटीटी प्लेटफार्म हाईलाइट नहीं होगा डिजिटल पार्टनर के नाम भी नहीं होंगे क्योंकि तब तक वो डील करेंगे ही नहीं.

फिल्म रिलीज हो जाएगी ऑडियंस इस फिल्म को देखेगी और उसके बाद वो डिजिटल टाईअ करेंगे आमिर खान ने यह भी डिसाइड किया है कि ओटीटी पर वो फिल्म को लेट रिलीज करेंगे कि जहां फिल्में रिलीज होने के 2 महीने के अंदर फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो जाती है वहीं आमिर खान ने रूल बनाया है कि वह अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने के 3 महीने बाद रिलीज करेंगे वो 3 महीने का ब्रेक चाहते हैं और उसके बाद ही फिल्म ओटीटी पर आएगी आमिर खान ने ऐसा इसलिए किया है ताकि पब्लिक फिर से थिएटर में लौटे पब्लिक का पहला प्रेम फिल्मों के लिए थिएटर ही बना रहे.

थिएटर मालिकों के लिए और थिएटर की घटती इनकम के लिए आमिर ने यह डिसीजन लिया है जहां थिएटर वालों ने आमिर के इस डिसीजन का वेलकम किया है वहीं कुछ लोग आमिर के इस डिसीजन से नाराज हैं क्योंकि साउथ इंडस्ट्री में तो अलग ही रूल चल रहा है वहां पर फिल्में थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों जगह साथ-साथ रिलीज की जा रही है लेकिन बॉलीवुड के लोगों को यह ट्रिक करनी पड़ रही है क्योंकि यहां पर हिंदी फिल्में लोग थिएटर में देखने नहीं जा रहे हैं साउथ के एक्टर्स की जो फैन फॉलोइंग है उनके जो फैंस हैं वो इतने लॉयल है कि चाहे फिल्म ओटीटी पर भी आए लेकिन अगर थिएटर में वो सेम फिल्म दिखाई जा रही है तो वो उस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में जाएंगे बट बॉलीवुड में ऐसा नहीं है इसीलिए एक्ट्रेस को ये डिसीजन लेना पड़ रहा है.

Leave a Comment