अक्षय के डायरेक्टर को लगी डबल चोट 7Cr अपने लेने के चक्कर में 9Cr अब देने पड़ेंगे…

बड़े मिया छोटे मिया फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भागना नहीं और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के बीच का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा अब तक तो अली अब्बास जफर ने एसोसिएशन में शिकायत की थी कि वासु भगनानी ने बड़े मियां छोटे मियां फिल्म जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने काम किया था इस फिल्म के बचे हुए पैसे उनकी फीस के पैसे उन्हें नहीं लौटाए हैं.

और यह पैसे हैं 7 करोड़ 30 लाख अब वासु भगनानी ने अली अब्बास जफर के खिलाफ ही कंप्लेंट कर दी है और इस कंप्लेंट में वासु भगनानी ने कहा है कि फिल्म की शूटिंग अबू दबी में की गई थी अबू दबी में शूटिंग करने के लिए सब्सिडी का पैसा मिला था इस पैसे का अली अब्बास जफर ने गलत इस्तेमाल किया है मिसयूज ऑफ फंड्स किया है.

उन्होंने शेल कंपनीज द्वारा मेरे पैसों का फ्रॉड किया है उन्होंने शेल कंपनीज बनाकर पैसे का मिसयूज किया है वासु भगनानी ने अली अब्बास जफर पर परेशान करना धमकी देना ब्लैकमेल करना बदनाम करना जबरन वसूली और मनी लरिंग का इल्जाम लगाया है भगनानी का कहना है कि अली अब्बास जफर ने 9 करोड़ 30 लाख का गपला किया है.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बनाई गई थी 50 करोड़ लगाकर लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई जिसके बाद वासु भाग नानी को भयंकर लॉस हुआ जो क्रू मेंबर्स थे उनका पैसा नहीं दिया गया और डायरेक्टर का भी पैसा नहीं दिया गया हालांकि भगनानी इस का कहना है कि डायरेक्टर ने खुद ने बहुत बड़ा गपला किया है.

Leave a Comment