अक्षय कुमार की फिल्म के प्रोड्यूसर ने नहीं अपना वादा पूरा किया प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के कई लोगों का पैसा नहीं चुकाया उसमें से डायरेक्टर अली अब्बास जफर भी शामिल है जिनका ₹ करोड़ 30 लाख बाकी है पहले पूजा फिल्म्स की तरफ से कहा गया था कि जितने भी लोगों का ड्यू है वह 31 जुलाई से पहले लौटा दिया जाएगा लेकिन अभी तक अली अब्बास जफर को वह पैसा नहीं मिला है.
अली अब्बास जफर ने अस एशन में शिकायत की है जिसके बाद एसोसिएशन ने पूजा फिल्म्स से जवाब मांगा है और डिटेल्स मांगी है कि आखिर उनका पैसा क्यों नहीं दिया गया तो ऐसे में पूजा फिल्म्स ने जवाब दिया कि हमारे पास कोई ड्यू नहीं है अगर आपके पास कोई एविडेंस है तो वह दीजिए और उसके बाद हम पैसा चुकाएंगे अगर हमें लगा तो इस केस में अब बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने एविडेंसेस दिए हैं सबूत दिए हैं.
और कहा है कि वह पैसा मांगते हैं उनका पैसा दे दिया जाए सिर्फ बड़े मिया छोटे मियां के डायरेक्टर ही नहीं बल्कि मिशन रानीगंज के डायरेक्टर टीनू देसाई का भी पैसा बकाया है और वो भी अभी तक नहीं चुकाया गया है इन दोनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार थे और ये दोनों ही फिल्में सुपर डिजास्टर्स फिल्में थी अब अक्षय कुमार तो अपनी फीस या अपना शेयर लेकर निकल गए लेकिन डायरेक्टर्स बुरे फंस गए हैं.
कुछ समय पहले अक्षय कुमार को लेकर स्टेटमेंट आया था कि अक्षय कुमार ने वासु भगनानी को कहा है कि पहले आप इन लोगों के पैसे चुकाए फिर आप मेरे पैसे दीजिए और मैं इंश्योर करूंगा कि इन लोगों तक इनके के पैसे पहुंच जाए लेकिन अभी तक इन लोगों का पैसा बकाया है ऐसे में अब एसोसिएशन ने एक स्टेटमेंट रिलीज किया है और पूजा एंटरटेनमेंट को पैसा रिलीज करने के लिए कहा है वासु भगनानी पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक है अब जैकी भगनानी और रकुल प्रीत मिलकर इस प्रोडक्शन हाउस को संभालते हैं.