जितनी बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा उतना ही बड़ा मार्केट में खेल होगा और ऐसा ही खेल देखने को मिल रहा है सिंघम अगन वर्सेस भूल भुलिया थी के कंपटीशन में अभी हाल ही में हमने सुना कि कैसे सिंघम अगेन को लेकर सेंसर बोर्ड ने बहुत सारे कट्स और बहुत सारे चेंजेज दिए हैं 1 नवंबर को फिल्म रिलीज है और उससे पहले रोहित शेट्टी को यह सारा काम करके फिल्म को तैयार करना होगा वहीं दूसरी तरफ अब खबर आ रही है.
कि सिंघम अगेन की मुश्किलें भूषण कुमार ने बढ़ा दी है भूषण कुमार जो फूल बुलेया थ के प्रोड्यूसर हैं उन्होंने सिंघम अगन को लेकर ऐसा एक्शन लिया है जिस कारण रोहित शेट्टी का यह काम और ज्यादा बढ़ गया है एक्चुअली सिंघम अगन में जो म्यूजिक है वो पुराना वाला ही यूज किया जा रहा है सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक में और किरदारों के बैकग्राउंड में जो म्यूजिक चलता है वो सारा म्यूजिक पुरानी फिल्मों वाला ही है.
अब प्रॉब्लम यह है कि सिंघम सिंबा सूर्यवंशी इन तीनों फिल्मों के म्यूजिक राइट्स टी सीरीज के पास है और इस बार सिंघम अगेन के म्यूजिक का जिम्मा सारेगामा को दिया है ऐसे में सारेगामा वालों ने जैसे ही सिंघम अन का टाइटल ट्रैक डाला वैसे ही भूषण कुमार ने उन्हें स्ट्राइक दे दी अब इस वजह से सिंघम अगेन का म्यूजिक भी बदलना पड़ेगा और यह एक्शन जो लिया है.
इसके हिसाब से रोहित शेट्टी को अपनी फिल्म के अंदर किरदारों के बैकग्राउंड म्यूजिक भी बदलने पड़ेंगे वो पुराना वाला बैकग्राउंड म्यूजिक यूज नहीं कर सकते हैं क्योंकि उस पर टी सीरीज का हक है अब मार्केट में यही बात चल रही है कि भूषण कुमार इस चीज को इग्नोर भी कर कर सकते थे.
लेकिन कहते हैं ना कि बिजनेस के लिए सब कुछ जायज है तो भूषण कुमार ने भी वही दाव खेला है कई लोग मार्केट के हिसाब से भूषण कुमार के इस दाव को सही ठहरा रहे हैं तो कई लोग कह रहे हैं कि भूषण कुमार को इसे इग्नोर करना चाहिए था दोनों फिल्में बड़ी है दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शांति से रिलीज करना चाहिए.
ताकि एक दूसरे का फायदा हो इस तरह से एक दूसरे को काट कर नहीं आपको बता दें कि 1 नवंबर को ये दोनों ही फिल्में रिलीज है एक तरफ रोहित शेट्टी की सिंगम अगेन जिसमें बहुत बड़ी स्टार कास्ट है और बताया जा रहा है कि सलमान खान ने भी इस फिल्म में कैमियो किया है वहीं दूसरी तरफ सुपरहिट सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी भूल भुलैया का थर्ड पार्ट आ रहा है और इस बार इस फिल्म में ओरिजिनल मंजुलिका यानी कि विद्या बालन भी है और एक ऐड ऑन है माधुरी दीक्षित के रूप में.