घर बैठे अभिषेक ने खरीद ली पूरी बिल्डिंग, कीमत जान के आपके होश उड़ जायेंगे..

बेशक अभिषेक बच्चन ने इस साल में कुछ खास फिल्में नहीं की है उनकी कोई फिल्में इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर भी नहीं हुई है लेकिन पैसों के मामले में अभिषेक बच्चन हर बड़े सुपरस्टार को पीछे छोड़ चुके हैं इस साल अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ जो प्रॉपर्टीज खरीदी है.

उनकी कीमत ₹1 करोड़ है इनफैक्ट हाल ही में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मिलकर मुंबई के मुलं एरिया में रॉयस की नई बिल्डिंग में 10 फ्लैट्स खरीदे हैं इन 10 फ्लैट्स में से छह फ्लैट्स तो खुद अभिषेक बच्चन के हैं और बाकी के चार फ्लैट्स अमिताभ बच्चन के हैं.

ये फ्लैट्स थ्र बीएच के फर बीएच के हैं इन फ्लैट्स के साथ दो-दो पार्किंग भी खरीदी गई है 25 करोड़ की ये डील हुई है 10 फ्लैट की जिसकी स्टैंप ड्यूटी ढ करोड़ लगी है आपको बता दें कि रिसेंटली अभिषेक बच्चन ने मुंबई के मीरा रोड में भी छह फ्लोर्स खरीदे थे एक ही बिल्डिंग के और तब भी न्यूज़ आई थी.

और अब एक बार फिर से एक बड़ा इन्वेस्टमेंट अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने मिलकर रियल स्टेट में किया है बच्चन परिवार के के पास कई सारी प्रॉपर्टीज है अराउंड द मुंबई जिसमें उनके बंगलोज भी शामिल है और पिछले एक साल में ही अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मिलकर ऑल ओवर मुंबई 100 करोड़ की प्रॉपर्टीज खरीदी है.

Leave a Comment