ऐश्वर्या को रिश्ते निभाने आते है, अभिषेक की तरफ नहीं है जिसे कुछ नहीं परवाह बीवी की..

ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार के साथ कम ही नजर आती है पब्लिक इवेंट्स में भी ऐश्वर्या अगर जाती है और वहां पर बच्चन परिवार होता है तो ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर सेपरेट नजर आती है अब इसी बीच ऐश्वर्या राय अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रही है और अपने कजंस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है ऐश्वर्या राय की लेटेस्ट पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने एक लव्ड कजिन का बर्थडे सेलिब्रेशन अटेंड किया है.

ऐश्वर्या के पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें ऐश्वर्या अपने कजिन के साथ खड़ी है साथ में आराध्या भी है और ऐश्वर्या की मदर भी है ऐश्वर्या की इस कजिन का नाम है सागर शेट्टी और सागर शेट्टी का बर्थडे ही ऐश्वर्या ने अटेंड किया सागर से ऐश्वर्या का बॉन्ड बहुत स्ट्रांग है उनके सोशल मीडिया पर कई पिक्चर्स हैं जहां पर वह साथ नजर आए हैं और यह लेटेस्ट पिक्चर देखकर लोगों ने बहुत प्यार लुटाया है.

जबजब ऐश्वर्या की अपने परिवार के साथ के पिक्चर्स सोशल मीडिया पर आती है लोग यही कहते हैं कि ऐश्वर्या को पता है रिश्ते के कैसे मेंटेन किए जाते हैं चाहे अपनी बेटी को वैल्यूज देना हो चाहे अपनी मदर का टेक केयर करना हो या फिर अपने पारिवारिक रिश्ते हो ऐश्वर्या बखूबी निभाती है.

हालांकि इन पिक्चर्स में अभिषेक कहीं नजर नहीं आए यही कारण है कि लोगों ने एक बार फिर से सेपरेशन की बातें शुरू की और कहा कि अभिषेक बच्चन अपनी मदर अपनी सिस्टर अपने फादर सबके साथ नजर आते हैं ऐश्वर्या के साथ क्यों नहीं जाते हैं और बस यही कह रहे हैं कि ऐश्वर्या जब इतनी अच्छी है इतना कुछ मैनेज करके चलती है तो आखिर क्या दिक्कत हुई कि बच्चन परिवार ऐश्वर्या को अवॉइड करता है इग्नोर करता है और पब्लिक इवेंट में भी ऐश्वर्या से अलग थलक रहता है.

Leave a Comment