ऐश्वर्या राय के जन्मदिन के बाद वायरल हुआ ससुर अमिताभ का पोस्ट, नहीं दी थी बहू को बधाई!..

बच्चन को याद नहीं रहा इकलौती बहू का बर्थडे ईश्व राय के 51 व जन्मदिन पर ना अभिषेक ना अमिताब किसी ने नहीं दी बधाई बहु ऐश के जन्मदिन के चंद दिन बाद वायरल हुआ बिग बी का ऐसा पोस्ट जिसे देख हर कोई रह गया है हैरान जी हां 4 दिन पहले 1 नवंबर को ही अपना बर्थडे मनाने वाली बच्चन बहू का यह जन्मदिन बेहद फीका रहा था भले ही उनके लाखों करोड़ों चाहने वा लो ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हो.

और इंडस्ट्री के तमाम सेलबस ने भी उन्हें विशेस दी हो लेकिन इस बार उन्हें अपने ही परिवार से कोई बधाई नहीं मिली ना तो पति अभिषेक ने बीवी को सोशल मीडिया पर कोई बधाई भेजी और तो और अमिताभ भी अपनी लाडली बहू का जन्मदिन भूल गए ऐश के खास दिन पर बच्चन परिवार की इस खामोशी ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए थे तो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर यूजर्स ने इंटरनेट खंगाल डाला और अब वह अमिताभ बच्चन के पुराने ट्वीट सामने लेकर आए हैं.

जो यह साफ तौर से बताते हैं कि बच्चन परिवार में चीजें पहले कुछ अलग ही थी क्योंकि अब चाहे अमिताभ ने इस साल बहू को बधाई ना दी हो लेकिन आज से कुछ साल पहले ऐसा नहीं था क्योंकि तब तो वह फैंस की बधाई और संदेश तक भी बहु तक पहुंचाने का काम किया करते थे दरअसल सोशल मीडिया यूजर्स ने जो पोस्ट ढूंढा है वह अमिताभ ने साल 2010 के ट्वीट्स में लिखा था तब एक्स यानी कि बदे पर विशेष भेजी थी.

इस पोस्ट में अमिताब ने लिखा था सबसे पहले ऐश्वर्या को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को धन्यवाद मैंने उन तक आपके मैसेजेस पहुंचा दिए थे उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है आपको प्यार इसके साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट में यह भी लिखा था ताज में चाइनीज फैमिली डिनर जहां फंक्शन हुआ यहीं ऐश्वर्या के बर्थडे को सेलिब्रेट किया था खुशी से भरा दिन था तो अमिताभ के इन पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शंस भी सामने आए हैं.

एक शख्स ने लिखा है 14 साल पहले अब देखो कैसे वक्त बदल गया है एक यूजर ने कहा ऐश की ं पर लास्ट पोस्ट अमिताभ को बौदे विश देने का है लेकिन इन्होंने तो ऐसा नहीं किया तो एक दूसरे यूजर का कहना रहा कितनी जल्दी चीजें बदल जाती हैं यार जहां अमिताब के पुराने पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं तो वहीं बीते काफी वक्त से ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि ऐश्वर्या का रिश्ता बच्चन परिवार के साथ अच्छा नहीं है.

और ऐसे में अभिषेक और अमिताभ का उन्हें बध ना करना इन बातों को कंफर्म करने की ओर इशारा दे गया है हालांकि बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया है जिसकी वजह से लोग सोचने पर भी मजबूर हो गए हैं गौरतलब है.

कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को 17 साल गुजर गए हैं और दोनों की एक बेटी आराध्या बच्चन भी है इस जोड़ी के अलगाव की अफवाह तब शुरू हुई थी जब ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार के बिना अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने का फैसला किया था इसी के बाद से चर्चाओं का बाजार खूब गर्म है.

Leave a Comment