दुबई में है बच्चन बहु ऐश्वर्या मां संग विदेश पहुंची आराध्या एक साथ दिखी मां बेटी की जोड़ी तो लोगों ने पूछा क्या आप ससुराल में रही रहोगी बॉलीवुड एक्ट्रेस ईश्वर्या राय बच्चन अभी भले ही अपनी किसी फिल्म की वजह से लाइमलाइट में ना बनी हुई हो लेकिन पर्सनल लाइफ की वजह से उनका नाम आए दिन मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा जरूर बना रहता है जहां बीते दिनों महीनों बाद अपने ससुराल जलसा पहुंची थी तो उनके चेहरे की उदासी ने भी सबका ध्यान खींच लिया था.
तो वही गणेश उत्सव में अंधेरी के जीएस बीचा राजा के दर्शन करने बेटी मां संग गई ऐश्वर्या के साथ पति अभिषेक का ना दिखना भी जमाने की अटेंशन को ग्रैब कर गया था तो अब एक बार फिर बच्चन बहू का नाम खबरों में छा गया है भाई आखिर बीते महीने ही न्यूयॉर्क से अपने देश लौटी ऐश्वर्या राय अब फिर से सात समंदर पार जो चली गई है वो भी अकेले नहीं बल्कि अपनी लाडली और इकलौती बेटी आराध्या बच्चन के साथ जी हां ब्लू आइज ब्यूटी ऐश्वर्या का दुबई से एक वीडियो और कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं जिनमें ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या को एक साथ देखा गया है तस्वीरों में ऐश्वर्या को जहां ऑल ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है.
मिड पार्टीशन हेयर लुक और हाथों में एक बड़ा सा बैग पकड़े ऐश्वर्या यहां स्पॉट हुई वहीं उनकी बेटी आराध्या इस दौरान पिंक क्यूट स्वेट शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहने दिखी अपने लुक को आराध्या ने एक हेयर बैंड और स्लिंग बैग के साथ पूरा किया हुआ था इस दौरान मां बेटी बहुत सारे लोगों से भी मिलती दिखी तो मुंबई से एक बार फिर ऐश्वर्य आराध्या का दूर जाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बन गया है यही वजह है कि लोग इन तस्वीरों को देख अपने अपने रिएक्शंस भी जाहिर कर रहे हैं एक शख्स ने कहा कि मुंबई से ज्यादा रहती है.
एक और ने लिखा आराध्या हर समय मां का हाथ क्यों पकड़े रहती है एक यूजर ने पूछा शश आप अपने ससुराल में नहीं रहते क्या तो एक और यूजर का कमेंट दिखा पति के साथ तो ऐश अब बिल्कुल नहीं दिखती क्या वजह होगी अब लोग तो ना जाने और कितनी बातें ऐश और आराध्या को दुबई में देख करने में लगे ही हुए हैं तो हम यहां आपको यह बता दें कि ऐश्वर्या दुबई सीमा अवार्ड्स के सिलसिले में पहुंची है जिसके लिए और भी कई बॉलीवुड और साउथ सिलिप्स का मेला दुबई में लगा हुआ है बात ऐश्वर्या की करें तो बीते दिनों ही एक्ट्रेस को गणपति का आशीर्वाद लेते हुए देखा गया था.
ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और अपनी मां वृंदा राय के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुंची थी इस मौके की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे जिसकी झलक ई 24 ने भी आपको दिखाई थी वहीं इस दौरान अभिषेक का बीवी और बेटी के साथ ना दिखना खबरों के बाजार को गर्म कर गया था तो गणपति पंडाल से पहले ऐश्वर्या को अपने ससुराल जलसा जाते हुए भी देखा गया था इस दौरान आराध्या भी उनके साथ मौजूद रही थी हालांकि तस्वीरों में नेटीजंस ने ऐश्वर्या के उदास होने की बातें कही थी जिसके बाद ऐश्वर्या अभिषेक के बीच अनबन की अफवाहों को और हवा भी मिल गई थी.