राजकुमार राव ने अदनान सामी के साथ काम करने से किया मना करवाया फिल्म से बाहर….

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विकी और विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ यह ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया और इस ट्रेलर को देखकर ही लोगों ने मन बना लिया है कि फिल्म तो डेफिनेटली देखनी है मेकर्स भी ट्रेलर के दम पर जनता को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं यही कारण है कि ना सिर्फ फिल्म में कॉमेडी और शानदार स्टोरी लाइन रखी गई है.

बल्कि गाने भी शानदार शामिल करने की तैयारी चल रही है और इसी बीच खबर आई थी कि अदनान सामी ने राजकुमार राव के लिए गाना गाया है मेकर्स की तरफ से ही यह इंफो मीडिया में दी गई कि राजकुमार राव के लिए अदनान सामी के पावरफुल वोकल्स का इस्तेमाल किया जाएगा और बेहतरीन गाना बनाया जाएगा लेकिन इसी बीच कहा जा रहा है कि राजकुमार राव ने मेकर्स को चेंजेज करने के लिए कहा है.

राजकुमार राव ने मेकर्स को प्लेबैक सिंगर ही चेंज करने की बात कही है यह बात कंफर्म तब हुई जब रीसेंट ली मीडिया में सभी तरफ रिपोर्ट्स छपी कि अदनान सामी राजकुमार राव के लिए विकी और विद्या का वो वाला वीडियो में गाना गाएंगे तब अदनान सामी ने उन न्यूज़ आर्टिकल्स पर कमेंट करते हुए कहा कि मैंने इस फिल्म के लिए कोई गाना नहीं गाया है माना जा रहा है कि अदनान सामी का यह कमेंट अपने आप में कंफर्म करता है.

कि अदनान सामी राजकुमार राव के लिए गाना गाने वाले थे लेकिन राजकुमार राव ने एंड टाइम पर प्लेबैक सिंगर में चेंजेज की मांग की जिसके बाद मेकर्स ने अदनान सामी के गाने को ही कैंसिल कर दिया है खैर अब राजकुमार राव की साइड क्या है उनकी तरफ की स्टोरी क्या है.

यह तो नहीं पता लेकिन राजकुमार राव को लेकर यह जो खबर आई है इसने हर किसी को शौक दिया है क्योंकि राजकुमार राव एक ग्राउंडेड एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं ये वो एक्टर है जो अपने दम पर अपने मेरिट बेसिस पर फिल्म इंडस्ट्री में इतना आगे बढ़े हैं और जब उनको लेकर ऐसी खबर आती है कि वो मेकर्स को इंसिस्ट कर रहे हैं कि इसको मत लो उसको मत लो तो यह चीज थोड़ी अजीब लगती है.

Leave a Comment