पति से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस समांथा रुत प्रभु पर ग्लैमर चढ़ गया है जिन समांथा ने कभी फिल्मों में टू पीस बिकनी नहीं पहनी तलाक के बाद वो खुलेआम बिकनी पहनकर मजे कर रही हैं एक्ट्रेस समांथा ने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी रचाई थी इसके 4 साल बाद उन्होंने 2021 में तलाक ले लिया था इस तलाक को लेकर काफी बहस हुई थी।
तलाक के बाद करीब 17 महीनों तक समान था इससे उभर नहीं पाई थी वो डिप्रेशन में चली गई थी तलाक के बाद से अभी तक उन्होंने फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं की है लेकिन अब वक्त गुजरने के बाद समंथा ने खुद को ऐसे संभाल लिया है कि वह पहले से ज्यादा और ग्लैमरस हो गई हैं समंथा का यह अवतार देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं समांथा मलेशिया में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं।
उन्होंने वहां से अपनी कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें वह ब्राउन कलर की बिकनी जिसमें वह ब्राउन कलर की बिकनी पहनकर वेकेशन पर मजे कर रही हैं समांथा का यह अवतार पहले लोगों ने कभी नहीं देखा फैन इन फोटोज पर अपने शॉकिंग रिएक्शंस देते हुए कमेंट कर रहे हैं तैराक को लेकर पिछले दिनों सामंथा ने एक इंटरव्यू में कहा था।
यह भी पढे: जब Twinkle Khanna ने Akshay Kumar को खिलवाई थी कसम, Priyanka Chopra के साथ फिल्म करने से लगाई रोक…
कि मैं एक ऐसी जगह थी जहां से कुछ नजर नहीं आ रहा था चारों तरफ बस अंधेरा ही था मुझे बहुत बुरे ख्याल आ रहे थे मैं इन ख्यालों से खुद को बर्बाद होने नहीं देना चाहती थी मुझे इन सबसे आगे देखना था मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ उस बुरे वक्त में कई लोग खड़े रहे मैं अभी भी इससे उभर नहीं पाई हूं लेकिन अब बुरे दिन खत्म हो गए हैं।
समांथा की इन पिक्चर्स को देखकर लग रहा है कि अब वह फुल ऑन मोड पर हैं और उन्हें किसी की परवाह नहीं है वह खुलकर अपनी लाइफ को जीने निकल पड़ी हैं वेल आप क्या कहेंगे समानता की इन पिक्चर्स को देखकर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए बॉलीवुड पर चर्चा को सब्सक्राइब कीजिए