दोस्तों बादशाह मेला जान इतिहास और बरसात जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी ट्विंकल खन्ना एक्टिंग की दुनिया छोड़ने के बाद अब राइटर बन चुकी है और सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है लेकिन अक्सर अपने बयानों को लेकर वह सुर्खियों में आ ही जाती है अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली ट्विंकल खन्ना की एक फिल्म का किस्सा आपने सुना होगा।
कि उन्होंने पति अक्षय कुमार को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के साथ काम ना करने की कसम खिलवा थी इतना ही नहीं फिल्म से उन्हें आउट भी कर दिया था यह किस्सा दो 2005 में आई बबी देवल की बरसात से जुड़ा है आईएमडीबी के अनुसार मूल रूप से अक्षय कुमार को बबी देवल का आरब वाला रोल ऑफर किया था अक्षय ने फिल्म साइन की और फिल्म की शूटिंग करने वाले थे।
विवाद खड़ा हो गया दरअसल कहा जाता है कि प्रियंका चोपड़ा के पूर्व सचिव प्रकाश जाजू ने सार्वजनिक रूप से उनके टेलीफोन रिकॉर्ड प्रकाशित यानी खुलासे किए थे उसने कई महीनों तक अक्षय कुमार के निजी मोबाइल पर कई बेहिसाब फोन कॉल किए थे इससे उन कहानियों की पुष्टि हो गई कि दोनों एक दूसरे के साथ शामिल थे तभी ट्विंकल खन्ना बीच में आए।
यह भी पढे: Rakul Preet Singh ने Jackky Bhagnani से की शादी, नई फोटोज में शरमाते हुए किया बड़ा खुलासा…
और अक्षय को ना केवल फिल्म छोड़ने पर मजबूर किया बल्कि प्रियंका चोपड़ा के साथ कभी ना काम करने की कसम भी दिलवाई एक समय ऐसा आया जब दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी व इसका कारण प्रियंका के एक्स सेक्रेटरी प्रकाश जाजू थे।
जिन्होंने कुछ चौकाने वाले खुलासे किए थे दरअसल एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय कुमार के साथ कथित अफेयर के चलते प्रियंका चोपड़ा हरमन बावेजा को चीट कर रही थी हालांकि प्रियंका ने इन बातों को सीरे से निका दिया था m