बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर हमने देखा है कि एक्टर्स की सेल्फ लाइफ लंबी होती है एक्टर अगर 50 से 60 के बीच में भी है तो भी वह लीड हीरो का रोल कर सकता है फिल्म में और उसे यंग हीरोइन भी मिल जाएगी लेकिन अगर इसका उल्टा कर दिया जाए यानी कि 50 से 60 क्या 40 से 50 के बीच की एक्ट्रेस को भी कोई लीड एक्ट्रेस के रूप में कास्ट नहीं करता है और हीरो ही मना कर देता है कि यह मेरे सामने बड़ी लती है मुझे इसके साथ काम नहीं करना ऐसे कई इंस्टेंसस हैं अब ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के एक एक्ट्रेस जो एक टाइम पर काफी कमर्शियल फिल्मों का हिस्सा थी.
उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे अक्षय कुमार अजय देवगन जैसे एक्टर्स के साथ काम करने के बावजूद उन्हें ढम की फिल्में नहीं मिली ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि रिमी सेन है रिमी सेन ने बताया कि उनका करियर ऐसे एक्टर्स के साथ फिल्में करने से ही बिगड़ा है रिमी का कहना था कि जितनी भी फिल्में उन्होंने की उन फिल्मों में उनका रोल किसी फर्नीचर की तरह था कुछ ज्यादा मीटी रोल था ही नहीं आपको बता दें कि रिमी सेन ने आवारा पागल दीवाने गोलमाल और हंगामा जैसी फिल्मों में काम किया जो फिल्में कमर्शियली सक्सेसफुल थी इनफैक्ट धूम का भी वह हिस्सा रही लेकिन उसके बावजूद रिमी सेन का करियर उतना लंबा नहीं चल पाया.
अब इसी पर खुलासा करते हुए रिमी सेन ने कहा है कि उन्हें एक जैसे रोल्स मिल रहे थे और वो रोल्स फिल्म में फर्नीचर के रोल के जैसे ही थे यही कारण है कि मैं एक टाइम पर इस तरह की फिल्में कर कर के ऊप चुकी थी और मुझे दूसरे डिफरेंट रोल्स करने थे रिमी सेन से जब पूछा गया कि इस बीच उन्होंने अक्षय कुमार से मिलने की कोशिश नहीं की क्योंकि अक्षय फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है तो उनसे भी उन्हें मदद मिल सकती थी तो रिमी का कहना था कि कोई भी हीरो आउट ऑफ द वे जाकर किसी की मदद नहीं करता है इनके सामने जब तक गिड़गिड़ा हो नहीं तब तक काम नहीं मिलता है तो मैं इनके सामने मदद के लिए भीख नहीं मांगना चाहती थी इसीलिए मैं इन लोगों के पास नहीं गई और और ना ही मैं इन लोगों से कांटेक्ट में हूं.