आराध्या के बर्थडे बैश में पहुंचे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय से बनाई दूरी..

ऐश्वर्या अभिषेक ने साथ में मनाया था बेटी का जन्मदिन आराध्या के 13th बर्थडे बैश में अभिषेक बच्चन भी हुए थे शामिल अभी ऐश के अलगाव की खबरों के बीच और आद्या के बर्थडे बैश से सामने आए इनसाइट झलकियां एक ही छत के नीचे मौजूद अभी ऐश के बीच फिर भी दिखी दूरियां वायरल तस्वीरों ने बढ़ाई फैंस की कंफ्यूजन लोगों ने उठाए सवाल कि अभिषेक ऐश्वर्या जानबूझकर बढ़ा रहे हैं फैंस के बीच गलतफहमियां लीजिए मिल गया है सबूत इकलौती बेटी आराध्या बच्चन के जन्मदिन में शामिल हुए थे पापा अभिषेक बच्चन जैसा कि सब जानते हैं कि बीते महीने 16 नवंबर को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की इकलौती लाडली आराध्या बच्चन ने अपना 13th बर्थडे बैश सेलिब्रेट किया था.

टीनेजर्स क्लब में ऑफिशियल एंट्री कर चुकी आराध्या के लिए डिस्को थीम पार्टी होस्ट की गई थी जिसकी झलक खुद ऐश्वर्या ने बेटी के जन्मदिन के कुछ दिनों बाद कुछ तस्वीरें शेयर करके दिखाई थी तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी बर्थडे गर्ल के गाल पर किस करते हुए कैमरो को पोज देती दिखी थी तो वहीं सिल्वर कलर की ब्लिंग ड्रेस में आराध्या फुल पार्टी मूड में नजर आई थी हालांकि इसी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर एक नया बवाल खड़ा कर दिया था ऐश्वर्या ने आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाते हुए पति अभिषेक बच्चन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी जिसके बाद कहा जाने लगा था कि एक्टर अभिषेक बच्चन ने बीवी के साथ-साथ अपनी इकलौती बेटी को भी अकेला छोड़ दिया है.

एक्टर ने अपनी इकलौती बेटी का जन्म दिन अटेंड नहीं किया है लेकिन आराध्या के 13th बर्थडे बैश से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनसे साफ हो गया है कि अभिषेक ना सिर्फ बेटी के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे बल्कि उन्होंने लाडली के साथ काफी फन टाइम भी एंजॉय किया था दरअसल आराध्या की बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज करने वाले इवेंट मैनेजर जतिन हिमानी ने बीते दिन दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे एक वीडियो में ऐश्वर्या बेटी के लिए शानदार पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए जतिन का धन्यवाद दे रही हैं ऐश्वर्या के साथ आराध्या भी नजर आ रही है तो वहीं दूसरी वीडियो में अभिषेक बच्चन जतिन के साथ दिख रहे हैं और उन्हें थैंक यू कह रहे हैं.

अभिषेक के पीछे आराध्या की बर्थडे पार्टी का बैकग्राउंड दिख रहा है जिससे कंफर्म हो जाता है कि अभिषेक भी बेटी की पार्टी में ही मौजूद थे ऐश्वर्या और अभिषेक ने साथ मिलकर अपनी लाडली के स्पेशल डे को खास से भी ज्यादा खास बनाया था हालांकि इन्हीं तस्वीरों ने अब फैंस की कंफ्यूजन भी बढ़ा दी है कुछ फैंस ये जानकर खुश है कि आराध्या का बर्थडे बैश अभिषेक ऐश्वर्या ने साथ में मनाया था यानी इनके बीच ऑल इज वेल है तो वहीं कुछ नेटजंस ने अभी भी दोनों के बीच खटपट का अंदेशा जताया है दरअसल वायरल तस्वीरों में अभिषेक आराध्या की पार्टी में तो दिख रहे हैं लेकिन बीवी और बेटी के साथ नहीं जहां तस्वीरों में ऐश्वर्य आराध्या साथ दिख रहे हैं.

तो वहीं अभिषेक पार्टी ऑर्गेनाइजर जतिन के साथ नजर आ रहे हैं एक छत के नीचे मौजूद होने के बावजूद अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच दूरियां देखी जा सकती हैं तो ऐसे में फैंस कंफ्यूज है कि आखिर ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच चल क्या रहा है दोनों साथ है तो आखिर साथ में दिख क्यों नहीं रहे हैं एक यूजर ने कमेंट किया है कि क्या है कभी खुशी कभी गम चल रहा है वहीं एक और ने लिखा है यह सब मिलकर हमें पागल बना रहे हैं एक और यूजर ने अपना अंदेशा जाहिर करते हुए लिखा है मुझे लगता है कि वे सभी की अटेंशन ग्रैब करने के लिए एक्टिंग कर रहे हैं और वास्तव में उनके बीच कुछ भी गलत नहीं है अब जब अभी की फिल्म रिलीज हो गई है तो अब यह सच्चाई सामने आ जाएगी कि कुछ भी गलत नहीं है.

गौरतलब है कि बीते डेढ़ साल से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं कई वायरल रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच रिश्ते ठीक नहीं है वहीं बीते सात महीनों से दोनों का साथ में ना दिखना भी इनके अलगाव की खबरों को हवा दे गया था तो इस मामले पर बच्चन परिवार की खामोशी ने इस पूरे मामले को उलझा कर रख दिया है और अब इसी बीच अभिषेक ऐश्वर्या का बेटी के जन्मदिन में एक साथ मौजूद होना इनके फैंस को राहत की सांस देकर गया है तो वहीं इन दोनों के साथ में ना दिखने से कुछ लोग अभी भी यही मान रहे हैं कि यह दोनों बेटी के लिए साथ हैं लेकिन एक दूसरे के साथ नहीं.

Leave a Comment