मदद करने वाले सोशल मीडिया पे बातें नहीं करते, अक्षय बोलता रहा टाइगर ने बिना बोले मदद कर दी…

रिसेंटली वासु भगनानी की कंपनी की फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर रवि कुमार ने बताया था कि वह हॉस्पिटल में बेड रेडन थे उनका पैर टूटा हुआ था हॉस्पिटल से उन्होंने फोटोस भेजी उसके बावजूद वासु भागना नहीं की कंपनी की तरफ से ना उन्हें पैसा दिया गया और तो और उनके स्टाफ मेंबर ने उनके साथ बदतमीजी में बात की रवि कुमार ने अर्जुन कपूर भूमि पेडनेकर स्टारिंग फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म पर काम किया था.

जब टाइगर श्रॉफ को इस कहानी के बारे में पता चला और टाइगर को यह पता चला कि रवि कुमार ने उनकी फिल्म गणपत पर भी काम किया है तो टाइगर श्रॉफ आगे आए हैं और उन्होंने रवि कुमार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है रवि कुमार को पैसों की मदद की है टाइगर श्रॉफ ने टाइगर श्रॉफ के बिहाव पर उनकी मदर आयशा श्रॉफ ने पर्सनली रवि कुमार को कॉल किया और उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया जल्द ही टाइगर की तरफ से फाइनेंशियल हेल्प रवि कुमार को पहुंच जाएगी.

आपको बता दें कि इस क्रू मेंबर का कहना था कि इन्होंने फिल्मों में काम किया लेकिन पिछले कुछ समय से बेडरिडेन है यह घर का खर्चा भी नहीं चला पा रहे हैं और जितनी भी सेविंग्स थी वो भी यूज कर ली उसके बावजूद वाशु भाग नानी उनका बकाया 1 लाख नहीं दे रहे हैं तो ऐसे में टाइगर श्रॉफ सामने आए हैं टाइगर के इस कदम को देखकर लोग कह रहे हैं कि अक्षय कुमार तो बस बातें करके चले गए लेकिन असली हीरो तो टाइगर श्रॉफ है जो वाकई में एग्जीक्यूशन कर रहे हैं सिर्फ बातें नहीं.

Leave a Comment