एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं रिसेंटली उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बयान दिया है उन्होंने कहा कि वह कपिल शर्मा को बिल्कुल पसंद नहीं करते मुकेश ने एक अवार्ड शो में कपिल से मुलाकात का किस्सा सुनाया मुकेश खन्ना ने कहा कि जहां एक तरफ पूरा देश उन्हें देखकर उनके पांव छूता है वहीं कपिल शर्मा ने बगल में बैठकर भी उन्हें इग्नोर कर दिया और बिना कुछ बात किए चले गए अनसेंसर्ड विद शारदुल के पॉडकास्ट में पहुंचे मुकेश ने कहा कि कपिल शर्मा ने उन्हें नीचा दिखाया है इसलिए वह उन्हें पसंद नहीं करते और उनके शो में बहुत बार बुलाए जाने पर भी नहीं गए मुकेश ने कहा मैं किसी को बता रहा था कि मुझे कपिल शर्मा शो क्यों नहीं पसंद और मैं उस शो पर क्यों नहीं जाना चाहता मेरी उस बात ने कई लोगों की आंखें खोल दी उन्हें समझ आया कि एक्चुअली में यह फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है गोल्ड अवार्ड्स के वक्त की बात है मैं वहां किसी अवार्ड को प्रेजेंट करने पहुंचा था और कपिल शर्मा जो उस वक्त नया-नया पैदा हुआ था वो उन दिनों कॉमेडी सर्कस करता था उसे उस शो में अवार्ड मिलना था .
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कपिल शर्मा आए और मेरे बगल में बैठ गए उन्होंने मुझे देखा मगर मुझसे बात तक नहीं की वह मेरे बगल में करीब 20 मिनट तक बैठे रहे फिर उनका नाम पुकारा गया उन्होंने अवार्ड दिया और घर चले गए मुकेश खन्ना ने इंडस्ट्री के कई और स्टार्स का नाम लिया कहा कि वह सभी उनसे जबजब मिलते हैं बातें करते हैं मगर कपिल को उनसे बात करने की भी तमीज नहीं है मुकेश ने कहा मैं अमित जी से बहुत बार फ्लाइट्स में मिला हूं मैं लंदन से वापस आ रहा था और वह भी हम एक दूसरे को नहीं जानते थे मगर वह जानते थे कि हम दोनों एक्टर्स हैं तो उन्होंने मुझसे बात की एक बार ऋतिक रोशन और मैं एयरपोर्ट पर खड़े थे वो मेरे पास आए और बोले इस वक्त इस एयरपोर्ट पर दो सुपर हीरोज़ खड़े हैं तो इंडस्ट्री में आप रहते हैं तो आप लोगों से भले ना मिलते हो मगर जब मिलते हैं तो बातें करते हैं.
मगर कपिल को इतनी भी तमीज नहीं है मुकेश खन्ना पहले भी कपिल शर्मा को लेकर बयान देते आए हैं उन्होंने यह भी दावा किया है कि कई बार उन्हें कपिल शर्मा के शो पर मेकर्स की तरफ से बतौर गेस्ट बुलाया गया मगर उन्होंने वहां जाने से मना कर दिया खैर मुकेश खन्ना ने टीवी के सबसे पॉपुलर शो शक्तिमान में लीड रोल प्ले किया था इसके अलावा वो फेमस हिस्टोरिकल शो महाभारत में भीष्म पितामह के रोल में भी दिख चुके हैं उधर कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी फिल्म किस-किस को प्यार करूं टू अनाउंस की है बताया जा रहा है कि इस पिक्चर से रणबीर कपूर की बहन रिदमा कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.
