अपनी कविताओं से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले डॉ.कुमार विश्वास हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वही कभी अपनी कविता तो कभी राम कथा तो कभी अपने बयानों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. हाल ही में उनका एक बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं हाल ही में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि उन्होंने उनका बिना नाम लिए ही उनकी शादी पर बयान दिया है.
कुमार विश्वास का ये वीडियो मेरठ महोत्सव का बताया जा रहा है और उनके साथ और भी कई बड़े कवि स्टेज पर मौजूद थे. इस वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘अपने बच्चों को सीता जी की बहनों, भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराइए. एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाए उनकी तालियां उठें. अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो हो लेकिन आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.’ कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का नाम नहीं लिया लेकिन लोग उनकी शादी से इसे जोड़ रहे हैं. दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा के घर के नाम रामायण है इसलिए लोग सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का नाम ले रहे हैं.
सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने इस साल जून में शादी की थी. दोनों की शादी काफी दिनों तक सुर्खियों में थी. सोशल मीडिया पर खबरें आई थी कि सोनाक्षी की फैमिली इस शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. दोनों की शादी जब हुई थी, तो उनके दोनों भाई मौजूद नहीं थे. जिसपर अब शत्रुघ्न सिन्हा का बयान आया है.
उन्होंने कहा, उसमें मैं कोई शिकायत नहीं करता हूं. वो भी एक रिएक्शन होता है. वो भी इंसान हैं. बच्चों को कल्चरल शॉक लगा है. अभी शायद उनके अंदर इतनी मैच्योरिटी नहीं होगी, जिन लोगों ने ऐसा कहा होगा.’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं उनके भी दर्द को, कन्फ्यूजन को, परेशानी को समझ सकता हूं. हो सकता है कि अगर मैं उस उम्र में रहता, तो शायद मेरे सोचने का तरीका कुछ और होता.’