इमामी ब्रांड के प्रोडक्ट्स आपको इंडिया के हर एक घर में मिल जाएंगे इमामी की क्रीम्स इमामी के ऑयल आयुर्वेदिक क्रीम्स सभी चीजों को बहुत पसंद किया जाता है लेकिन अब इमामी ब्रांड एक कंट्रोवर्सी का शिकार हो गया है इमामी की एक क्रीम आई थी इस क्रीम को तकरीबन 2007 के आसपास लॉन्च किया गया था और यह क्रीम आदमियों के लिए बनी थी फेयर एंड हैंडसम फॉर मेन जी हां इस क्रीम के आने से एक एक नया रेवोल्यूशन आया था कि कैसे कॉस्मेटिक्स जो अब तक औरतों के लिए बनते हैं वह अब आदमियों के लिए भी बनने लगे हैं.
2007 में जब इस क्रीम को लॉन्च किया गया था आदमियों को गोरा करने की यह क्रीम थी इस क्रीम पर यह दावा किया गया था इसे शाहरुख खान के साथ लॉन्च किया गया था और शाहरुख खान ने इस क्रीम को एंडोस किया था उसके कुछ सालों बाद ऋतिक रोशन इसके ब्रांड एंबेसडर बने एक टाइम पर कार्तिक आर्यन ने भी इस ब्रांड को एंडोर्स किया और फिर सलमान खान भी इस ब्रांड का फेस बने लेकिन अब इमामी फेयर एंड हैंडसम पर कंज्यूमर कोर्ट ने ₹1 लाख का जुर्माना लगाया है इस पर इल्जाम है कि जिस तरह से इन्होंने क्रीम पर लिखा है.
कि इस क्रीम को लगाकर आप गोरे हो जाएंगे इसका रिजल्ट वह होता ही नहीं है 2013 में एक शख्स ने इमामी के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में कंप्लेन की और कहा कि उन्होंने इमामी की फेयर एंड हैंडसम क्रीम ली थी ₹ 779 में क्रीम पर उसे यूज़ करने के जो इंस्ट्रक्शंस लिखे थे उन्होंने उसी तरह से इंस्ट्रक्शंस फॉलो कर करते हुए क्रीम को लगाया यानी कि अपने चेहरे को पहले फेस वॉश से धोना है उसके बाद क्रीम को लगाना है दो बार दिन में यह करना है उसके कुछ ही दिनों में आपका स्किन टोन सुधर जाएगा और आप गोरे दिखने लगेंगे लेकिन इस आदमी का दावा है.
कि यह गोरा नहीं हुआ इसकी स्किन में कोई फर्क नहीं आया जिसके बाद इस आदमी ने कंज्यूमर कोर्ट में कंप्लेंट की कुछ सालों तक कोर्ट में यह केस चला इमामी ने अपनी तरफ से जवाब देते हुए कहा कि हमारी क्रीम लोगों को गोरा करती है लेकिन कई बार आपको कोई बीमारी हो आपकी डाइट पर इन सब चीजों पर भी आपका स्किन टोन डिपेंड करता है तो ऐसे में आप कह नहीं सकते हैं कि हमारी क्रीम की वजह से आपका स्किन टोन नहीं सही हुआ है हो सकता है आप कुछ ऐसा खा रहे हो जिसकी वजह से आपका स्किन टोन डार्क हुआ हो इमामी ने ये भी कहा कि इस आदमी के पास दावा नहीं है.
बताने के लिए कि पहले और बाद में चेहरे का कलर बदला या नहीं बदला और तीसरा दावा जो इमामी ने किया वो ये किया कि हमें नहीं पता कि इसने वाकई में रेगुलर तरीके से इस क्रीम को यूज किया है या नहीं नहीं किया है क्योंकि इसका कोई प्रूफ नहीं है हालांकि कोर्ट ने सारी दलीलें सुनी और उसके बाद फाइनली कोर्ट ने जो फैसला दिया वह उस आदमी के पक्ष में ही दिया कोर्ट ने अब इमामी के ऊपर ₹1 लाख का फाइन लगाया है जिसमें से 0000 तो कंप्लेंट करने वाले आदमी को जाएंगे ₹1000000 उसे एक्स्ट्रा दिया जाएगा उसके लीगल फीस के तौर पर और बाकी कंज्यूमर कोर्ट को जाएगा साथ ही इमामी को इंस्ट्रक्शंस दिए गए हैं.
कि वह अपनी क्रीम के अंदर से फेयर करने के दावे हटा दे या फिर अपने पैकेट पर यह चीजें लिखें कि हम गोरा करने का दावा तो करते हैं लेकिन आप क्या डाइट लेते हैं आपको कोई बीमारी है इसके असर की वजह से हो सकता है आपको वो रिजल्ट्स नहीं दिखे यह आपने अपने पैकेट पर नहीं लिखे हैं तो यह लिखिए कुछ इस तरह से यह मामला निपटा है लेकिन इस बात ने हर किसी को शॉक कर दिया है कि कैसे हर बड़ा एक्टर इस क्रीम को एंडोर्स कर चुका है और यह क्रीम वाली कंपनी असल में लोगों को बेवकूफ ही बना रही थी.