मलायका अरोड़ा के नए रेस्टोरेंट के उद्घाटन की तारीख, बेटा अरहान बिजनेस पार्टनर..

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के चंद महीनों बाद ही मलायका अरोरा ने फैंस को धमाकेदार खुशखबरी सुनाई है 51 की उम्र में मलायका रोड़ा ने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की इससे भी ज्यादा खास बात तो यह है कि इस नई शुरुआत में उन्हें अपने 22 साल के बेटे अरहान का भी साथ मिला है अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि मलायका ने अर्जुन से ब्रेकअप होते ही नए रिश्ते की शुरुआत कर दी है तो फिर आप गलत है.

क्योंकि यह नई शुरुआत मलायका ने बिजनेस वर्ल्ड में की है बता दें कि मलायका और बेटे अरहान अब बिजनेस पार्टनर बन गए हैं मां बेटी की इस जोड़ी ने बिजनेस वर्ल्ड में ऊंची छलांग लगाते हुए मुंबई के बनरा में अपना ब्रांड न्यू आलीशान रेस्टर खोल लिया है जिसका नाम है स्कारलेट हाउस मलायका के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें उनके आलीशान रेस्टोरेंट की झलक देखने को मिली बता दें कि पहला प्रोजेक्ट है जिसमें मलायका ने अपने बेटे के साथ हाथ मिलाया है.

बता दें के इस बिजनेस वेंचर में मलायका और अरहान के अलावा एक्ट्रेस की चाइल्डहुड फ्रेंड मलाया नागपाल और पॉपुलर रेस्टोरेंट मालिक धवल उदेशी ने भी पार्टनरशिप की है वहीं आपको बता दें कि धवल उदेशी हॉस्पिटैलिटी और फूड बिजनेस में एक बड़ा नाम है वह बनरा के दो पॉपुलर रेस्टोरेंट गिगी और लायला के कोफाउंडर हैं वहीं आपको बता दें कि यह रेस्टोरेंट 2500 वर्ग फूट के बंगले को रिनोवेट करके बनाया गया इसमें दिन के हर समय के लिए एक बार शामिल है.

मलक और अरहान के इस रेस्ट रट के दरवाजे फूड लवर्स के लिए 3 दिसंबर से खुलेंगे इससे पहले मलायका अपने फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड लच पार्टी भी होस्ट करेंगी बताते चले कि मलायका पिछले दो साल पहले अपने फैशन स्टोर द लेबल लाइफ लच कर चुकी है इसके अलावा सर्व योगा नाम से अपना फिटनेस ब्रांड और न्यूड बाउल नाम से कैटरिंग बिजनेस भी रन करती हैं.

Leave a Comment