छावा, महावतार और लव एंड वॉर के बाद के बाद राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म करेंगे विक्की..

विकी कौशल का शेड्यूल इन दिनों काफी टाइट है शाहरुख खान की डंकी के बाद से उन्हें पॉपुलर मिल गई है उनके काम को पसंद भी किया जा रहा है तभी तो रिपोर्ट्स हैं कि राजकुमार रानी उनके साथ एक फुल फ्लेज फिल्म करना चाहते हैं जिसमें विकी ही लीड रोल में होंगे आज हम आपको बताएंगे विकी की उन चार फिल्मों के बारे में जो आने वाले सालों में बनने या रिलीज होने वाली है कुछ पर वकी काम शुरू कर चुके हैं.

कुछ का शूट पूरा हो चुका है और कुछ रिलीज के लिए तैयार हैं तो कुछ पर उन्हें काम चालू करना है आइए आपको उनकी ऐसी ही चार फिल्मों के बारे में बताते हैं विकी कौशल सबसे पहले लक्ष्मण उत्तेकर की फिल्म छावा में नजर आने वाले हैं यह छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म है जिसके टीजर को खूब पसंद किया गया विक्की पहली बार किसी पीरियड ड्रामा जॉनर की फिल्म करने जा रहे हैं इससे पहले इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज किया जाना था मगर फिर खबर आई कि अलो अर्जुन की मोस्ट पॉपुलर फिल्म पा टू 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

ऐसे में छावा के मेकर्स यह कतई नहीं चाहेंगे कि उनका क्रैश इतनी बड़ी फिल्म से हो तो बहुत संभव है यह पिक्चर अगले साल की शुरुआत में रिलीज की जाए विकी कौशल छावा पूरी करने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर पर लग चुके हैं जिसमें उनके साथ रणवीर कपूर और आर्य भट्ट भी नजर आने वाली है भंसाली की दूसरी फिल्मों की तरह लव एंड वॉर के सेटअप डिजाइन और कॉस्ट्यूम पर भी भरपूर पूर फोकस किया गया है यह फिल्म किस बारे में है इसका प्लॉट क्या है इसकी जानकारी तो ज्यादा नहीं मिली है.

मगर इस फिल्म से जनता को बहुत उम्मीदें हैं इस साल आई 32 बॉक्स ऑफिस पर खूब चली इसे काफी पसंद भी किया गया अब स्त्री टू के मेकर्स यानी कि दिनेश विजन अपनी अगली फिल्म विकी कौशल के साथ बनाने जा रहे हैं जिसका नाम होगा महा अख्तार फिल्म से पहला लुक शेयर करते हुए विकी ने इसकी अनाउंसमेंट की थी इस फिल्म में भी विकी का कुछ हटकर रोल होने वाला है एक बार लव एंड वॉर खत्म करने के बाद इसकी शूटिंग भी शुरू की जाएगी.

हालय अपडेट यह है कि विकी ने राजकुमारी रानी की अगली फिल्म भी साइन कर ली है जिसके लिए कई दिनों से एक्टर और डायरेक्टर के बीच मीटिंग्स चल रही थी फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है पिक्चर का नाम भी नहीं रखा गया है हां मगर इसकी शूटिंग 2026 में शुरू होगी जब विक्की दिनेश की फिल्म महा अफता को पूरा कर लेंगे उधर राजकुमार भी इन दिनों विक्रांत में के साथ अपने डिजिटल डेब्यू पर काम कर रहे हैं.

इसे निपटाने के बाद ही वह विक्की के साथ काम करेंगे खैर विकी कौशल अपनी फिल्मों में हमेशा कुछ नया कुछ यूनिक करना चाहते हैं उरी तो सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर सरदार उधम सिंह और फिर समम बहादुर तक उनकी आने वाली फिल्मों में भी उनके किरदार कुछ हटकर होने वाले हैं देखना होगा कि जनता इसे कितना पसंद करती है.

Leave a Comment