पुष्पा 2 का गाना रिलीज होते ही भड़की पब्लिक बोली “ये फिल्म फ्लॉप करवाएगा”..

अलू अर्जुन की पुष्पा टू का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और ट्रेलर देखकर लोगों की क्यूरियोसिटी इस फिल्म को लेकर काफी बढ़ गई इसी बीच मेकर्स ने इस फिल्म के गाने को रिलीज किया यह गाना आइटम नंबर है और इस गाने में श्रीलीला ने काम किया है आपको याद हो तो पुष्पा वन में भी गाना था उ अंटा वा जिसमें समांथा ने काम किया था फिल्म के जितना ही यह गाना भी सुपर हिट हुआ था पूरे साल यह गाना चला था.

सोशल मीडिया पर इस गाने की एक क्रेज हो गई थी और पुष्पा के मेकर्स ने इस बार जो नया गाना रिलीज किया है वो भी उसी माइंड से रिलीज किया है कि फिल्म से पहले यह गाना क्रेज बन जाएगा और फिल्म के लिए बस क्रिएट कर देगा यह गाना लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ इस आइटम नंबर का नाम है किसक और इसमें श्रीलीला और अल्लू अर्जुन ने डांस किया गाने के अंदर डांस मूव्स है बीट है.

लेकिन गाने के बोल वैसे नहीं जो लोगों को रट जाए वैसी धुन नहीं जो लोगों के दिमाग में बार-बार रिपीट करे यही कारण है कि यह गाना कोई कैच ही नहीं कर पाया और तो और इस गाने पर लोगों ने जो रिव्यूज दिए हैं उसे देखकर यह लगता है कि यह गाना फिल्म को चलाए ना चलाए फिल्म के लिए खराब जरूर साबित हो सकता है एक यूजर ने कहा वह सॉन्ग पूरे एक्सपेक्टेशन पर पानी फेर दिया.

वहीं एक और ने कहा व अंटा वा गाना तो इससे कई ज्यादा बेहतर था तो एक यूजर ने कहा कि एक गाने से पूरी मूवी ना खराब हो जाए यही गाना मिला था क्या बनाने को इस तरह से ऑडियंस बहुत ही ज्यादा डिसपे हुई है इस गाने को लेकर पुष्पा के मेकर्स को इस गाने से बहुत ज्यादा होप थी वो सोच रहे थे कि ये गाना क्रेज बन जाएगा लेकिन इस गाने के रिलीज होने के दो दिन बाद भी ना इस गाने पर किसी ने रील बनाई है और ना ही ये गाना ट्रेंड हुआ है.

Leave a Comment