बिमारी ने बिगाड़ी करोड़पति एक्ट्रेस की हालत, अकेले में बहाती है आंसू..

गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं करोड़पति सिंगर नेहा भसीन डिप्रेशन और बढ़ते वजन ने किया 42 साल की सिंगर की मुश्किलों में इजाफा उठना बैठना हुआ दुश्वार दर्द में कट रहे हैं दिन रात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए छलका नेहा का दर्ड जी हां अपनी दमदार आवाज से लोगों के दिलों में उतर जाने वाली सिंगर नेहा बसीद ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है नेहा ने बताया है कि वह बचपन से ही एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और बीते 2 साल से तो उनकी मुश्किलों में और भी ज्यादा इजाफा हो गया है.

अब नेहा की हालत कुछ ऐसी है कि महीने में 15 दिन उनके लिए उठना बैठना और चलना फिरना भी दुश्वार हो जाता है यही नहीं अपनी इस बीमारी के चलते वह डिप्रेशन की भी शिकार हो गई हैं उनका 10 किलो वजन भी बढ़ गया है जिसके चलते उन्हें बॉडी शेमिन भी झेलनी पड़ती है अपना दर्द जाहिर करते नेहा ने लिखा है कि धीरे-धीरे यह बीमारी उन पर हावी होती जा रही है और वह खुद को खो रही हैं.

अपनी मौजूदा हेल्थ कंडीशन के बारे में बताते हुए नेहा ने लिखा है कि वह टीनेज से प्री मेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर यानी पीएमडीडी से जूझ रही हैं लेकिन साल 2022 में उन्हें पता चला कि उनकी बॉडी में प्रोजेस्टेरोन की भी कमी है जिसकी वजह से हर 15 दिन में उनका उठना बैठना और जीना मुश्किल हो जाता है इसके आगे नेहा ने लिखा है कि वर्षों तक मदद की तलाश में रहने के बाद आखिरकार मैं थक गई और पीएमडीडी ने अब मेरी जिंदगी पर कब्जा कर लिया है और मैं धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से खुद को खो रही हूं इसके आगे नेहा ने लिखा है.

कि 2022 से मैं प्रोजेस्टेरोन और एसएसआरआईएस की हाई डोज ले रही हूं हालांकि पिछले 20 साल से मैं बिना दवा के ठीक होने की कोशिश कर रही थी लेकिन मैं नहीं कर पाई नेहा ने इसके आगे बताया कि उनकी एक खराब हालत इस साल और भी ज्यादा बिगड़ गई जब उन्होंने खुद को लोगों से पूरी तरह से दूर कर लिया नेहा ने लिखा है कि 2024 में मेरी हालत सबसे खराब हो गई मैं अलक थलक पड़ गई म्यूजिक जिंदगी और यहां तक कि दोस्तों से भी मेरी इच्छा और खुशी खत्म हो गई.

मैंने थेरेपिस्ट बदले मैंने योग प्राणायाम किया मैंने काम करना बंद कर दिया लेकिन मैं जहां भी गई पीएमडीडी का दानव हर जगह साथ था नेहा ने बताया कि इस मुश्किल वक्त में जब व अपनी फिजिकल हेल्थ की वजह से बेहद बुरे दौर से गुजर रही हैं वहीं सोशल मीडिया पर होने वाली उनकी बॉडी शमिंग ने उनकी मानसिक हालत पर भी गहरा असर डाला है नेहा ने लिखा है मुझे सड़क पर कैफे में जिम जाते समय पेप्स ने स्पॉट किया मैं अपनी शक्ल देखकर ही घिन करने लगी मुझे लगातार अपनी बॉडी को लेकर शर्मिंदगी महसूस कराई गई.

नेहा के पो पोस्ट अब बेहद वायरल हो रहे हैं तो उनके पोस्ट को देख तमाम फैंस और इंडस्ट्री फ्रेंड्स भी उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं आपको बता दें कि 42 साल की नेहा भसीन इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर्स में से हैं सिर्फ 9 साल की उम्र से सिंगिंग कर रही नेहा पॉप बैंड ववा की मेंबर भी रह चुकी हैं नेहा ने कई हिट पंजाबी फॉक सोंग्स और पैप सोंग्स भी गाए हैं सिंगर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 23 अक्टूबर साल 2016 को म्यूजिक कंपोजर समीर उीन के साथ टक में शादी की थी.

Leave a Comment