कभी काजोल की भाभी बनने वाली थी टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती जुड़ने वाला था मुखर्जी संग नाता तो अब कॉमेडियन कपिल शर्मा की रियल वाइफ ने शादी करने से ही कर ली है तौबा ता उम्र कुवारी रहने का लिया है फैसला जी हां आपकी तरह हमारे लिए भी यह बातें उतनी ही शॉकिंग है आखिर जहां सुमोना के फैंस उन्हें काजोल के मुखर्जी परिवार की बहू बनते देखने का इंतजार कर रहे थे तो फैंस के सपने के पूरा होने से पहले ही सुमोना ने कभी शादी ना करने का फरमान जारी कर दिया है.
अब जै सखी किसी से छुपा हुआ नहीं है कि सुमोना अभी 36 साल की है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है हालांकि उन्हें लेकर यह बात जग जाहिर है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के कजिन भाई सम्राट मुखर्जी को डेट कर रही थी जो कि उनसे उम्र में 11 साल बड़े भी हैं चर्चा तो यह भी थी कि दोनों सीक्रेट मैरिज कर चुके हैं हालांकि अपने एक इंटरव्यू में सुमोना ने यह साफ किया था कि वह सम्राट को डेट नहीं कर रही हैं.
और वह बस उनके एक फैमिली फ्रेंड हैं और इसी 8 साल पुराने इंटरव्यू में सुमोना ने कभी शादी ना करने की बात भी कही थी साल 2016 के इस इंटरव्यू में सुमोना ने कहा था मैं अपनी आजादी को इतना एंजॉय करती हूं कि कभी शादी कर ही नहीं सकती अभी या फ्यूचर में कोई शादी नहीं होने वाली है अगर कोई बात कभी भी बढ़ेगी तो यह सबको पता चल ही जाएगा क्योंकि मैं किसे डेट कर रही हूं किसके साथ रह रही हूं यह मेरा पर्सनल मैटर है.
आपको बता दें कि अक्सर सुमोना की शादी को लेकर खबरें टीवी टाउन का हिस्सा बनती रहती है उन्हें लेकर यह खबरें भी आम हो चुकी हैं कि वह सम्राट मुखर्जी को डेट कर रही हैं सुमोना को हर साल काजोल रानी के मायके में होने वाली दुर्गा पूजा के पंडाल में पहुंचते हुए भी देखा जाता है हालांकि अब सुमोना के इस पुराने बयान से यह साफ है कि फिलहाल उनके मैरिज के कोई प्लांस नहीं है.
और जब भी ऐसा होगा तो लोगों को खुद ही पता चल भी जाएगा बात सुमोना और उनके करियर की करें तो सुमोना टीवी की दुनिया का जानामाना चेहरा है जब वह 11 साल की थी तब आमिर खान और मनीषा कोयराला की मन फिल्म में वह दिखाई दी थी एक्ट्रेस नबीर कपूर की बर्फी और सलमान खान की किक का भी हिस्सा रही हैं इन फिल्मों में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आई.
हालांकि फिल्मी दुनिया में उन्हें खास नाम नहीं मिल पाया फिर वो टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं में दिखाई दी इससे उन्हें खूब फेम भी मिला उन्होंने कहानी कॉमेडी सर्कस की में भी काम किया हुआ है और फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा की रील बीवी बनकर तो वह घर-घर में ही फेमस हो गई.
हालांकि अब वो द ग्रेट इंडियन कपिल शो से दूर है ऐसा दावा है कि कपिल से उनकी नाराजगी चल रही है हालांकि सच क्या है यह अभी तक पता नहीं चल सका है बहरहाल कहना गलत नहीं होगा कि सुमोना के करियर की जर्नी में कई उतार चढ़ाव भी आए लेकिन सबको हराते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पहचान आज भी कायम रखी हुई है.