दीपिका-रणवीर बेटी संग मनाएंगे त्यौहार, अनुष्का-विराट समेत इनकी भी बच्चों संग पहली दिवाली..

आज दिवाली का त्यौहार हर कोई धूमधाम से मना रहा है इन दिनों बॉलीवुड और टीवी सेप्स लगातार दिवाली पार्टीज में बिजी हैं वहीं रोशनी का त्यौहार दिवाली इस साल कई बॉलीवुड और टीवी कपल्स के लिए एक्स्ट्रा स्पेशल है जी हां इनके घर में दिवाली पर मनाई जाएंगी दोहरी खुशियां बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई कपल्स इस बार मम्मी पापा बने हैं ऐसे में अपने नन्हे मन्हे बच्चों के साथ उनकी यह पहली दिवाली फेस्टिवल होने वाली है जिसे धमाकेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

तो चलिए जानते हैं कि इस साल कौन-कौन से बॉलीवुड सितारों के बच्चों की वजह से यह दिवाली खास है सबसे पहला है विराट कोहली अनुष्का शर्मा सबसे पहले बात करते हैं बी टाउन के मोस्ट रोमांटिक कपल विराट और अनुष्का की 20 फरवरी 2024 अनुष्का और विराट की जिंदगी में बेहद ही खास दिन था इस दिन उनके घर दूसरे बच्चे अकाय का जन्म हुआ कपल ने इस न्यूज़ को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की विराट और अनुष्का की अकाई के साथ की पहली दिवाली है.

तो वामिका और य के साथ विराट अनुष्का दिवाली पर डबल सेलिब्रेशन करेंगे दूसरा दीपिका पदुकोण और रणवीर सिंह बी टाउन के फेवरेट कपल दीपिका और रणवीर के घर गणेश उत्सव के अगले दिन बेटी का आगमन हुआ था फिलहाल कपल ने अपनी बेटी की झलक नहीं दिखाई है लेकिन यह दिवाली उनके और उनके परिवार के लिए बेहद ही खास होने वाली है ऐसा माना जा रहा है कि कपल अपने परिवार के साथ बेटी की पहली दिवाली धूमधाम से मनाने वाले हैं.

तीसरा यामी गौतम आदित्य धर यामी गौतम ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बेटे को जन्म दिया था यामी गौतम ने आदित्य धर के साथ 2021 में बेहद ही सिंपल तरीके से शादी की थी और शादी के न साल बाद कपल के घर खुशखबरी आई यामी और आदित्य के बेटे की यह पहली दिवाली होगी चौथा वरुण धवन नताशा दलाल धवन परिवार के लिए इस साल की दिवाली बेहद ही खास रहने वाली है 3 जून 2024 को वरुण और नताशा माता-पिता थे.

एक्टर उनकी पत्नी की मैटरनिटी शूट की पिक्चर्स को फैंस ने खूब प्यार दिया कपल की जोड़ी जितनी ही खूबसूरत है उनकी बेटी भी उतनी ही खूबसूरत होगी फैंस को उनकी बेटी की झलक का बेसब्री से इंतजार है पांचवां नंबर आता है रिचा चड्डा अली फजल का रिचा और अली के घर में इस साल 16 जुलाई में नन्ही परी का आगमन हुआ कपल ने अपने फैंस को इस बात की खबर अपने सोशल मीडिया पर दी हाल ही में कपल को उनकी बेटी के साथ देखा गया अली और रिचा के फैंस उनकी बेटी की झलक के लिए इंतजार में हैं.

कपल की यह दिवाली उनके लिए बेहद खास है प्रिंस नरूला युविका चौधरी रोडीज के शो से शुरू हुई थी प्रिंस और युविका की प्रेम कहानी करवा चौथ का त्यौहार प्रिंस और युविका के जीवन का यादगार दिन रहा कपल ने अपने परिवार के एक प्यारे से नए सदस्य का स्वागत किया था दोनों बेबी गर्ल के माता-पिता बने कपल की अपनी न्यू बोर्न बेबी गर्ल के साथ की पहली दिवाली है और फैंस कयास लगाए बैठे हैं.

कि शायद दिवाली के मौके पर प्रिंस युविका अपनी नन्ही परी का चेहरा फैंस को दिखा देंगे दृष्टि धामी नीरज खेमका टीवी की मधुबाला यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के घर दिवाली से कुछ दिन पहले ही लक्ष्मी आई है दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद मां बनी एक्ट्रेस ने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया दृष्टि ने अपनी बेटी के जन्म की गुड न्यूज़ अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी तो इस साल की दिवाली उनके घर में रौनक भरी होने वाली है.

आखिर का उनके घर में लक्ष्मी आई है फैंस उनकी बेबी गर्ल के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेशन की झलक देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं मसाबा गुप्ता सत्यदीप मिश्रा डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने 11 अक्टूबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया नानी नीना गुप्ता ने बेबी की झलक उनके चाहने वालों के साथ शेयर की थी मसाबा की बेबी शर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई मसाबा की नन्ही परी की यह पहली दिवाली है.

Leave a Comment