पिता को खोने के 20 दिन बाद सोशल मीडिया पर लौटीं मलायका, जन्मदिन से पहले मांगी दुआ..

पिता को खोने के 20 दिन बाद सोशल मीडिया पर लौटी मलायका 21वें जन्मदिन से पहले एक्ट्रेस ने मांगी दुआ सितंबर ने दिया जिंदगी भर का दर्द तो अक्टूबर से एक्ट्रेस ने जताई खास उम्मीद जी हां पिता के निधन से टूटी मलायका अरोड़ा अब अपने गम से उभरने की कोशिश कर रही हैं और धीरे-धीरे अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट रही हैं पिता के निधन के 20 दिन बाद मलाइका ने सोशल मीडिया पर वापसी की है.

लेकिन यह वापसी भी खास मकसद से हुई है मलाइका ने सोशल मीडिया के जरिए रब से दुआ मांगी है जहां सितंबर का महीना मलायका को जिंदगी भर का गम दे गया है वहीं अब अक्टूबर के महीने से एक्ट्रेस ने खास उम्मीद लगाई है पिता को खोने के बाद एक्ट्रेस ने हाल ही में इं स्टोरी पर पहला पोस्ट किया है जिसमें वह आने वाले समय को अपने लिए मेनिफेस्ट कर रही हैं वह आने वाले दिनों के लिए भगवान से रहम और अच्छे दिनों की कामना कर रही हैं.

अक्टूबर के लिए मलायका ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है अक्टूबर तुम्हारे लिए अच्छा होगा स्कॉर्पियो ऐसे में यह मैसेज एक्ट्रेस के लिए एक आशा की किरण की तरह है मैं उम्मीद कर रही हैं कि इस तूफान के गुजर जाने के बाद अब आने वाले दिन उनके लिए अच्छे होंगे बता दें कि अक्टूबर का महीना मलायका का बर्थडे मंथ भी होता है आने वाली 23 अक्टूबर को मलाइका 51 साल की होने जा रही है हां वह बात अलग है.

कि इस बार का जन्मदिन मलायका के लिए सना रहने वाला है पिता के बिना एक्ट्रेस की खुशियां अधूरी हैं तो अपने जन्मदिन के मौके पर मलाइका को पिता अनिल मेहता की कमी जरूर खलेगी आपको बता दें कि अनिल मेहता मलायका के सौतेले पिता थे हालांकि एक्ट्रेस अपने पिता के साथ बेहद गहरा बॉन्ड शेयर करती थी अपने कई पुराने इंटरव्यूज में मलायका ने अनिल मेहता के बारे में बात की थी.

मलायका पिता के साथ बेस्ट फ्रेंड्स वाली बॉन्डिंग शेयर किया करती थी पिता को खोने के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी इन दिनों गम से भर गई है लंबे वक्त से मलायका कहीं भी पब्लिकली स्पॉट नहीं हुई हैं आखिरी बार एक्ट्रेस अपने पिता की प्रेयर मीट में स्पॉट हुई थी इस दौरान भी एक्ट्रेस बेहद बुरी हालत में नजर आई थी उनका दर्द और गम उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था वहीं पति को खो चुकी मलायका की मां जॉयस पॉलीकॉट भी इस वक्त गहरे सदमे में है.

तो वहीं मलायका मां का सहारा बनी हुई है वह ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी मां जॉयस पॉली कॉप के साथ पिता रही हैं इस मुश्किल वक्त में मलायका को एक्स पति अरबाज खान और एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर का सपोर्ट मिला था अनिल मेहता के निधन के बाद अरबाज खान सबसे पहले एक्ट्रेस की मां के घर पहुंचे थे तो वहीं अर्जुन कपूर हर वक्त एक्ट्रेस को सहारा देते नजर आए थे.

Leave a Comment