सबको हसाने वाला ये एक्टर असल में बहुत रोया अमिताभ भी झुकाते थे सर महमूद ने अकेले बनाई थी पहचान..

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे अभिनेता आए और चले गए लेकिन इस सितारे की अगर बात करें तो इस सितारे का कुछ और ही रुतबा था इस सितारे ने अपने दम पर अमिताभ बच्चन जैसे स्टार को सुपरस्टार का दर्जा हासिल करवाया इतने नहीं अमिताभ बच्चन इनिशियली डेज में जब काम के लिए तरस रहे थे तो महमूद ही वो अभिनेता थे जिन्होंने अमिताभ बच्चन के करियर को बूस्ट दिया था अब महमूद की बात करें तो आज इनकी है बर्थ एनिवर्सरी और बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनको लेकर कई सारे दिलचस्प की सेवा कहानियां काफी ज्यादा हो र है.

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इतने बड़े सुपरस्टार का तमका हासिल करने वाले महमूद की जिंदगी में कई सारे उतार चढ़ा हुआ है और इन्होंने अंडे बेचकर और टैक्सी चलाकर अपने घर का गुजारा किया था आइए चलिए जानते हैं कि महमूद की जिंदगी में कितने उतार चढ़ावा आए थे अब बॉलीवुड की आन बान और शान कहने वाले महमूद की बात करें तो आज इनकी 92 बर्थ एनिवर्सरी है और उनकी एक्टिंग के लिए लोग आज भी दीवाने हैं उस वक्त इनका नाम बहुत बड़ा हुआ करता था ये एक ऐसे अभिनेता थे जो दर्शकों को अपनी एक्टिंग से खूब हंसाते थे और खूब रुलाते भी थे उनके डायलॉग सुनकर अच्छे से अच्छे अभिनेता के पसीने भी छूट जाते थे.

हालांकि वो जब भी फिल्म का कोई शोट देते थे किसी को पता ही नहीं रहता था कि अब वो क्या बोल देंगे और कैसे करेंगे ये सब कुछ अपने तरीके और स्टाइल से करते थे यही बड़ी वजह है उनकी दीवानगी आज भी लोगों के जहन में बैठी हुई है लेजेंड एक्टर महमूद की बात करें तो एक्टिंग से उन्होंने हर किसी को धूल चटा दिया था उनकी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही सबको हंसाने वाले अभिनेता ने अपनी जिंदगी में बड़े-बड़े दुखों का सामना भी किया किया और इनकी जिंदगी में कई सारे उतार चढ़ा हुआ है.

अब महमूद की बात करें तो उनका जन्म 29 सितंबर 1932 को मुंबई में हुआ था मशहूर अभिनेता मुमताज अली और लतीफ नीसा की दूसरी संतान महमूद थे अब एक्टर पिता बेटे महमूद को अपने लिए लकी मानते थे जो भविष्य में सच भी साबित हुआ जो पिता अपने बेटे को खुद से ज्यादा प्यार करते थे एक समय ऐसा भी आया उसी बेटे ने ही दिल तोड़ दिया था बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि महमूद ने अपने पिता को ही थप्पड़ मारा था जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि एक दिन शादीशुदा महमूद ने अपने पिता को थप्पड़ रसीद कर दिया था.

होता यूं है कि महमूद मैन ऑफ मेनी मूड्स के लेखक हनी जावरी ने इसकी वजह बताई थी इस किताब के मुताबिक महमूद के पिता और एक्टर मुमताज अली बुरे दौर से गुजर रहे थे कई ए पाल बैठे थे शराब पीना और कई महिलाओं के पास जाना उनका शौक तक बन गया था धीरे-धीरे शराब की लत के कारण घर के सारे सामान बिकने शुरू हो गए थे बर्तन बीवी की महंगी साड़ियां से लेकर सब कुछ बिकता चला जा रहा था और ऐसे में महमूद को यह कदम उठाना पड़ा हालांकि घर की जिम्मेदारी महमूद के कंधे पर ही आ गई थी जो भी काम आता था वो उसे ले आते थे तो वहीं दूसरी ओर 1953 में मीना कुमारी की बहन मधु से भी उन्होंने शादी कर ली थी एक दिन महमूद घर पर ही थे.

पिता नशे की हालत में आए और अपनी पत्नी लतीफ उन्नीसा को मारने लगे महमूद ने बहुत रोका पर पिता ने मारना नहीं छोड़ा अचानक कि महमूद को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया और व बेटे और बाप का रिश्ता भूल गए और अपने पिता को उन्होंने जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया हालांकि पूरे हादस के बाद महमूद की मां ने अपने पिता के अपमान का बदला बेटे से लिया और महमूद को घर से निकाल दिया था उस समय महमूद पिता बनने वाले थे महमूद उस वक्त ड्राइवरी करने लगे जब कोई फिल्म नहीं दे रहे थे तो उस समय उन्होंने अंटे भी बेचे थे.

महमूद ने बहुत कुछ अपनी पर्सनल लाइफ में सहा हालांकि छोटे किरदार भी उन्होंने निभाए लेकिन सालों का संघर्ष उस दिन रंग लाया जब उनकी 1959 में उनकी फिल्म छोटी बहन रिलीज हुई थी और यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई और इस फिल्म के हिट हो जाने के बाद से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके नए-नए दरवाजे भी खुल गए बताया जाता है कि इसी फिल्म के बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले सम में कई सारी बड़ी फिल्मों को लेकर हाजिरी हुए इतने नहीं बताए तो ये भी जाता है कि महमूद ने अमिताभ बच्चन के करियर को बूस्ट देने के लिए कई सारी फिल्मों में उन्हें काम भी दिलाया था इतना नहीं मुंबई टू गोवा में भी उन्होंने अमिताभ बच्चन को काम देकर उनके करियर को बूस्ट किया था लेकिन 2004 में यह हंसाने वाला कलाकार इस दुनिया को छोड़कर अलविदा कहकर चला गया.

Leave a Comment