150 एकड़ में फैला है सलमान खान का फार्महाउस, 82CR से ज्यादा कीमत…

150 एकड़ में फैला है सलमान खान का फार्म हाउस प्रकृति की गोद में सलमान ने बसाई है अपनी छोटी सी दुनिया काम से ब्रेक लेकर इसी जन्नत में सुल्तान बिताते हैं अपनी छुटियां खेतीबाड़ी से घुड़सवारी तक यहीं बीत है सलमान की फुर्सत की घड़ियां बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इंडस्ट्री के मोस्ट बैंकेबल एक्टर्स में से हैं 22900 करोड़ की नेटवर्थ वाले सलमान की प्रॉपर्टी का जिक्र जब भी छिड़ है तो शुरुआत एक्टर के पनवेल वाले फार्म हाउस से होती है 150 एकड़ में फैला यह फार्म हाउस सलमान के दिल के बेहद करीब है.

हालांकि कई बार नेटीजन सलमान के इस फार्म हाउस को अयाशी का अड्डा बताकर भी एक्टर को ट्रॉल करने की कोशिश करते हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर अरबाज खान के पॉडकास्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान अपने फार्म हाउस को अयाशी का अड्डा बताए जाने पर ऐतराज जता रहे हैं सलमान का कहना है कि यह फार्म हाउस उनके दिल के बेहद करीब है जिसे उन्होंने अपनी छोटी बहन अर्पिता के नाम किया है तो चलिए आपको सलमान के उस फार्म हाउस की इनसाइड झलक दिखाते हैं जो हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है सलमान के फार्म हाउस का नाम अर्पिता फार्म्स है यह फार्म हाउस नवी मुंबई की रायगढ़ डिस्ट्रिक्ट के पनवेल में स्थित है.

और मुंबई से महज दो घंटे की दूरी पर है फार्म हाउस का नाम सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के नाम पर रखा गया है लेकिन इसे पहचाना सलमान खान के नाम से ही जाता है सलमान ने अपना यह फार्म हाउस अर्पिता को शादी के तोहफे के तौर पर गिफ्ट किया था अर्पिता फार्म लगभग 150 एकड़ में फैला है फार्म हाउस की मेन एंट्रेंस पर बड़ा सा बोर्ड लगा है जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में अर्पिता फार्म्स लिखा है साथ ही बेहद दिलचस्प कोटेशन भी लिखी है अ बर्ड इन द बुश इज बेटर देन टू ऑन द प्लेट मतलब झाड़ी में एक पक्षी का होना प्लेट में दो पक्षियों होने से ज्यादा बेहतर है.

सलमान को अपना यह फार्म हाउस बेहद प्यारा है इसलिए सलमान ने यहां अपनी पसंद की हर सुख सुविधा का इंतजाम किया हुआ है जब भी शूटिंग और अन्य कामों से सलमान को फुर्सत मिलती है तो वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां रहने आ जाते हैं सलमान को घुड़सवारी और बाइक राइडिंग का बेहद शौक है इसलिए सलमान के फार्म में घोड़े और एवी बाइक्स को खास जगह मिली हुई है अपने फार्म में घुर सवारी करते हुए सलमान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं सलमान के अलावा उनकी रूमेड गर्लफ्रेंड वंतूर को भी घोड़े काफी पसंद है.

फार्म हाउस में यूलिया को भी घुर सवारी करते हुए कई बार देखा गया है इसके अलावा उनके फार्म हाउस में एटीवी बाइक्स भी हैं सलमान और उनके दोस्त 150 एकड़ में फैले इस खूबसूरत और हरे भरे फार्म में जमकर एटीवी बाइक चलाते हैं सभी जानते हैं कि सलमान खान फिटनेस फ्रीक है इसलिए उन्होंने अपने फार्म में एक शानदार जिम भी बनवाया हुआ है जहां सभी मॉडर्न एक्सरसाइज इक्विपमेंट्स मौजूद हैं इसके अलावा यहां एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है.

पूल एरिया को बेहद खूबसूरत अंदाज में सजाया गया है पूल के पास ही सलमान के एनजीओ का नाम बीइंग ह्यूमन लिखा हुआ है जो कि रात में लाइट से रोशन हो जाता है सलमान का पूरा फार्म हरियाली से घिरा हुआ है यहां कई प्रकार की खेती भी की जाती है खुद सलमान भी यहां धान की खेती करते हुए देखे गए हैं कम ही लोगों को पता होगा कि इस फार्म हाउस में सलमान के हिट फिल्म बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट की भी शूटिंग हुई थी.

सलमान का फार्म हाउस उनकी पार्टीज की वजह से चर्चा में आता है सलमान अपने दोस्तों के साथ यहां जमकर पार्टी करते हैं खास तौर से अपने जन्मदिन और न्यू ईयर की पार्टी सलमान ज्यादातर यहीं पर होस्ट करते हैं जिनमें उनके सभी खास दोस्त और परिवार वाले शामिल होते हैं इसके अलावा वह अपने परिवार के साथ भी फुर्सत के कुछ दिन बिताने यहां जरूर आते हैं.

Leave a Comment