बेटे को लेकर क्लिनिक गई थीं काजोल, अपने बॉडीगार्ड को दिया धक्का!…

कैमरों में कैद हुआ सिंघम की बीवी का गुस्सा बेटे को लेकर हॉस्पिटल गई थी काजोल युग की तरफ बॉडीगार्ड ने बढ़ाया मदद का हाथ तो चलते-चलते बॉडीगार्ड को दे दिया धक्का लोगों ने कर डाली जया बच्चन से काजोल की तुलना जी हां कजरारी आंखों वाली काजोल सोशल मीडिया पर एक बार फिर बुरी तरह से ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं लोगों का गुस्सा यूं फूटा है कि की तुलना बिग बी की गुस्सैल बीवी जय बच्चन से की जा रही है.

यूं तो तुनक मिजाज काजोल का गुस्सा पहले भी कई बार पपराजी के कैमरों में कैप्चर हो चुका है जिसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है और अब एक बार फिर काजोल को अपने खराब बिहेवियर की वजह से लोगों के ताने सुनने पड़ रहे हैं दरअसल हाल ही में काजोल को बेटे युग के साथ एक क्लीनिक के बाहर देखा गया था काजोल ने बेटे का हाथ पकड़ा हुआ था जबकि युग लंगड़ा करर चल रहे थे.

युग को देखकर लग रहा था कि उनके पैर में इंजरी हुई है काजोल युग को संभालते हुए सीढ़ियों से उतरने लगती हैं तभी उनका गार्ड सीढ़ियों के पास युग को पकड़ने के लिए आता है और मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है लेकिन काजोल जल्दी-जल्दी चलते हुए बॉडीगार्ड को पुश कर देती हैं जिसके बाद गार्ड पीछे देखे बिना ही तेजी से गाड़ी की तरफ बढ़ जाता है अपने ही बॉडीगार्ड के साथ काजोल का यह रूड बिहेवियर कैमरों में भी कैद हो गया गार्ड को धक्का देती काजोल की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

जिन्हें देख सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भी एक्ट्रेस पर फूट रहा है किसी ने काजोल को रूड बताया है तो किसी ने उनकी तुलना जया बच्चन और उनके गुस्से से की है एक शख्स ने काजोल पर गुस्सा उतारते हुए लिखा है हेल्पर को धक्का देना थोड़ा रूड था वहीं एक और ने लिखा है वह अपने स्टाफ के साथ हमेशा रूड रहती है एक और ने लिखा यह दूसरी जया बच्चन है.

वहीं एक और यूजर ने काजोल की तुलना जया बच्चन से करते हुए लिखा दूसरी जया बच्चन उम्र बढ़ने के साथ-साथ गुस्सैल होती जा रही है हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस का बचाव कर रहे हैं लोगों का कहना है कि काजोल का बेटा युग बीमार है उसे चलने में भी तकलीफ हो रही थी.

तो हो सकता है कि काजोल अपने बेटे की तबीयत की वजह से परेशान हो और बेध यानी में उनसे ऐसा हो गया हो बता दें कि काजोल और अजय के बेटे युग 14 साल के हो गए हैं बीते 13 सितंबर को ही काजोल अजय ने बेटे का 14th बर्थडे सेलिब्रेट किया था तो बेटे के जन्मदिन के मौके पर दोनों ने.

Leave a Comment