कंगना रनौत ने एक बार फिर से दीपिका और आलिया का नाम लिया है और कहा है कि इंडस्ट्री इन एक्ट्रेसेस को तो सपोर्ट करती है लेकिन मुझे कॉर्नर करती है कंगना रनौत ने दीपिका और आलिया की फिल्मों का एग्जांपल देते हुए कहा कि मेरी फिल्म इमरजेंसी को कोई सपोर्ट नहीं कर रहा है.
इमरजेंसी पहली फिल्म नहीं है जो सेंसर में अटकी हो इससे पहले आलिया भट्ट की उड़ता पंजाब और दीपिका पादुकोन की पद्मावत अटकी थी दीपिका पादुकोन की तो नाक तक का काटने की धमकी दे दी गई थी लेकिन उसके बावजूद इंडस्ट्री ने इन्हें सपोर्ट किया और इनकी फिल्मों को सेफली रिलीज करवाया गया और इनकी तारीफ भी हुई लेकिन अब मैंने इमरजेंसी बनाई है और मेरी फिल्म सेंसर में अटक गई है रिलीज नहीं हो पा रही है.
तो मुझे कॉर्नर किया जा रहा है मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा है और मेरे जो पैसे इतने लगे हैं उस पर लोग मजे ले रहे हैं जश्न मना रहे हैं कंगना रनौत ने खुद को लोनलियस्ट कॉर्नर्ड एक्टर बताया है और कहा है कि इंडस्ट्री ने और कांग्रेस पार्टी ने मुझे सपोर्ट नहीं किया.
फिल्म इमरजेंसी के लिए तो कंगना रनौत का दुख झलका है और कहा है कि दीपिका आलिया को इंडस्ट्री सपोर्ट करती है लेकिन मुझे नहीं वैसे आपको बता दें कि दीपिका आलिया ने कंगना जितने पंगे भी नहीं लिए हैं इंडस्ट्री से वो अपना काम करती है लेकिन कंगना के जिस तरह के पंगे हैं उस केस में सपोर्ट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है.