स्ट्रगल पीरियड में कभी अक्षय कुमार ने एक बिल्डिंग के पास अपनी तस्वीर खिंचवाई थी जब वह वहां पर लेटकर फोटो शूट करवा रहे थे तो वहां के गार्ड ने उनको डांट के भगा दिया था लेकिन आज अक्षय उसी बिल्डिंग में उनका घर है उन्होंने वहां पे डुप्लेक्स ले रखा है वह उस बिल्डिंग के मालिक हैं जी हां अक्षय कुमार करीब 2600 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं बॉलीवुड के बहुत ही बढ़िया एक्टर हैं शानदार एक्टर रहे हैं उनका करियर शानदार रहा है और साल में चार-पांच फिल्में करते हैं और हर फिल्म के लिए वह 100 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं लिहाजा अक्षय कुमार ने बहुत संपत्ति बनाई हुई है अक्षय कुमार 57 साल के हो गए हैं और उनके बर्थडे पर हम आपको आज उनका मुंबई वाला घर दिखाएंगे.
अक्षय कुमार ने लंदन कनाडा समेत दुनिया के कई सारे देशों में घर ले रखा है इतना ही नहीं गोवा में भी उनका एक शानदार हॉलिडे होम है करीब 11 साल पहले उन्होंने गोवा में घर खरीदा था वहीं उनके पास टोरंटो में पूरी एक पहाड़ी है जो उन्होंने खरीद रखी है और वहां अपना हॉलिडे होम बना रखा है यही नहीं दुबई मॉरिशियस दक्षिण अफ्रीका और लंदन में भी उनका अपना घर है मुंबई में उनके पास एक बंगला है और पांच फ्लैट्स हैं और यह फ्लैट्स हैं जो इन्वेस्टमेंट पर्पस से उन्होंने रखे हैं फिलहाल व अपने जुहू वाले बंगले में रहते हैं जो कि डुप्लेक्स है.
फिलहाल वह जुहू में रहते हैं और यह है खिलाड़ी कुमार का घर मुंबई के मशहूर जूहू बीच पर मौजूद इस प्राइम बिल्डिंग में परिवार के साथ रहते हैं अक्षय कुमार इस बिल्डिंग के लोअर और फर्स्ट फ्लोर को उन्होंने खरीद रखा है और बेहद शानदार डुप्लेक्स बनवाया है अक्षय के इस घर की कीमत करीब 80 करोड़ हैं बता दें ऋतिक रोशन भी अक्षय के पड़ोस वाली बिल्डिंग में रहते हैं कोरोना टाइम पर बॉलीवुड के खिलाड़ी बॉलीवुड के सुपर हीरो संघ यहीं पर थाली बजाते हुए नजर आए थे अक्की के घर की बात करें तो उनका यह डुप्लेक्स इतना बड़ा और शानदार है कि इसे महल कहा जाना ही सही होगा इस घर का इंटीरियर खुद ट्विंकल खन्ना ने किया है ट्विंकल ने अपनी मेहनत से इस घर का कोना-कोना डिजाइन किया है आप देख सकते हैं कि अकी और ट्विंकल का लिविंग रूम कितना बड़ा और शानदार है.
उनके घर से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी और फैमिली की फोटो शेयर यहां सोशल मीडिया पर करती रहती हैं जिससे उनके घर की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं अक्षय कुमार का घर सी फेसिंग है उनके घर से अरब सागर का नजारा दिखता है यही नहीं उन्होंने अपने घर पे गार्डन भी बनवा रखा है जहां ढेर सारे पेड़-पौधे हैं खिलाड़ी के घर के गार्डन एरिया में कई भगवानों की मूर्तियां लगी हैं गार्डन में कई फर्नीचर भी रखे हैं जिसमें वह फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं अक्षर और ट्विंकल के इस घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक डिलक्स वॉडरोब मॉडर्न किचन के अलावा होम थिएटर भी मौजूद है.
जबकि बेडरूम्स ऊपर वाले फ्लोर पर है घर के गार्डन और डाइनिंग स्पेस को एक कांच की दीवार से सेपरेट किया गया है लग्जरी पेंटिंग्स अक्षय के घर की दीवारों पर खूब देखने को मिलती हैं वहीं क्लासिक वुडन फर्नीचर उनके घर को रॉयल लुक देते हैं अक्षय के घर को शानदार लुक लाइब्रेरी भी देता है ट्विंकल किताबों की बहुत शौकीन है और उनके घर में आप जगह-जगह बुक शेल्फ देख सकते हैं खैर आपने अक्षय का घर तो देख लिया लेकिन आपको बता दें कि अक्षय का यह घर वही है जहां से कभी एक चौकीदार ने उनको फटकार कर भगा दिया था हालांकि अक्षय ने उस समय यह नहीं सोचा था कि वो कभी इस बंग को खरीद लेंगे लेकिन यह उनका एक भाग्य है कि आज वह उसी बंगले के मालिक हैं जहां कभी उनको फटकार लगाकर भगा दिया गया था.