जब चीजें ठीक नहीं चल रही हो तो फिर एनालाइज करो कि गलत कहां जा रहे हो और गलती को पकड़ो उस गलती को ठीक करो और सही रास्ता अपनाओ यही कुछ किया है अक्षय कुमार ने अक्षय कुमार जो पिछले कुछ समय से फ्लॉप फिल्में झेल रहे हैं अक्षय कुमार जो पब्लिक को खुश नहीं कर पाए हैं अक्षय कुमार जिनकी सारी फिल्में पिछले कुछ समय में डूबी है उन अक्षय कुमार ने अब सही रास्ता पकड़ लिया है अक्षय कुमार ने उस शख्स का हाथ पकड़ लिया है जो शख्स अक्षय कुमार को बेस्ट तरीके से ऑन स्क्रीन प्रेजेंट करता है मैं बात कर रही हूं.
डायरेक्टर प्रियदर्शन की प्रियदर्शन के साथ हमने अक्षय कुमार को भूल भुलैया और खट्टा मीठा जैसी फिल्मों में देखा है और अक्षय कुमार के ये किरदार लोगों को बहुत पसंद आए हैं यही कारण है कि इस फ्लॉप सीजन के दौर को अब अक्षय कुमार तोड़ना चाहते हैं और उन्होंने प्रिया दर्शन के साथ हाथ मिला लिया है अक्षय कुमार ने आज अपनी बर्थडे के दिन अपनी आने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट की है इस प्रोजेक्ट के लिए वो बहुत एक्साइटेड है और इस प्रोजेक्ट का एक छोटा सा टीजर उन्होंने शेयर किया है अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर की है.
जिसमें उनके कंधे पर बिल्ली बैठी है काले कलर की और अक्षय कुमार अपनी जबान से दूध चाट रहे हैं अक्षय कुमार ने इस वीडियो के साथ शेयर किया है कि प्रिया दर्शन के साथ वो नया प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं इस प्रोजेक्ट का नाम है भूत बंगला तो जाहिर सी बात है जिस तरह का टीजर दिया है और जिस तरह का नाम दिया गया है उसे यह मालूम होता है कि अक्षय कुमार की यह जो फिल्म है यह हॉरर कॉमेडी होने वाली है हॉरर कॉमेडीज कितनी चल चल रही है ये हम सब जानते हैं.
स्त्री टू की सक्सेस देखकर हर कोई हैरान है स्त्री वन फिल्म शानदार थी स्त्री टू उससे कम शानदार थी लेकिन इसका कलेक्शन बहुत शानदार रहा यही कारण है कि अब पूरा बॉलीवुड भाग रहा है हॉरर कॉमेडीज की तरफ राइटर्स को कहा जा रहा है कोई हॉरर कॉमेडी हो तो बताओ कुछ इस तरह की चीजें अब इंडस्ट्री में चल रही है तो अक्षय कुमार भी एक बार फिर से हॉरर कॉमेडी करने वाले हैं इससे पहले वो भूल भुलैया जैसी फिल्म में नजर आए थे स्त्री टू में उन्होंने केमियो किया था और अब अब भूत बंगला में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं.