बॉलीवुड इंडस्ट्री के लेजेंड राइटर्स की जोड़ी सलीम जावेद की बायोग्राफी हाल ही में रिलीज हुई और यह बायोग्राफी जहां एक तरफ बहुत तारीफें वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ अब फिल्म इंडस्ट्री के एक शख्स ने दावा किया है कि सलीम जावेद कोई लेजेंड राइटर्स नहीं थे फिल्म इंडस्ट्री के इन्होंने जो भी फिल्में लिखी वह काम पूरा कॉपीडब्ल्यूबी ले फिल्म हो दीवार फिल्म हो या जंजीर फिल्म ही क्यों ना हो इन्होंने सारी फिल्में कॉपी की है उस जमाने में सोशल मीडिया नहीं था यही कारण है कि लोगों को इंग्लिश फिल्मों के बारे में इतना पता नहीं था ये लोग बैठकर इंग्लिश फिल्में देखा करते थे.
और उसके बाद उन्हीं को ये हिंदी में लिखा करते थे इनकी फिल्मों के हिट होने में इनका हाथ नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का हाथ है इन्होंने जितनी भी फिल्में लिखी है वो अमिताभ बच्चन के साथ ही लिखी है और अमिताभ बच्चन उस वक्त के सुपरस्टार थे लोग उन्हें देखना चाहते थे लोगों के अंदर भूख थी अमिताभ को देखने की यही कारण है कि अमिताभ की वजह से सलीम जावेद की फिल्में हिट हुई और अमिताभ के सुपर स्टारडम को यूज करके ही सलीम जावेद बहुत बड़े राइटर्स बने हैं यह बात कही है फिल्म क्रिटिक केआर के ने केआर के ने आज एक वीडियो रिलीज किया जिसमें उन्होंने यही दावा किया है केरके ने यह भी कहा कि सलीम जावेद जो कॉपी मास्टर है उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री सिर्फ इसलिए बनाई है क्योंकि उनके बेटे का करियर चल जाए सलमान की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप हुई है.
सलमान को बड़ी फिल्मों की जरूरत है फरान अख्तर भी पिछले कुछ सालों से कुछ ज्यादा फिल्में नहीं कर पाए हैं ऐसे में सारी पब्लिसिटी इनके बेटों को मिलेगी और बेटों का करियर एकदम फिर से फास्ट ट्रैक पर आ जाएगा इसीलिए ये डॉक्यूमेंट्री रिलीज की गई है जहां एक तरफ कई लोग इस बात को सही मान रहे हैं वहीं बहुत सारे लोगों का मानना है कि सलीम जावेद ने अमिताभ से पहले हाथी मेरा साथी फिल्म राजेश खन्ना साहब के साथ बनाई थी और वो फिल्म भी सुपर हिट हुई थी और जंजीर के लिए अमिताभ कभी पहली चॉइस थे ही नहीं जंजीर फिल्म तो धर्मेंद्र के साथ बनने वाली थी बाद में जब कोई ऑप्शन नहीं मिला तो अमिताभ को लिया गया यह कहना गलत होगा कि अमिताभ की वजह से सलीम जावेद स्टार बने हां सलीम जावेद की जंजीर की वजह से अमिताभ स्टार बने ये कहा जा सकता है आपको क्या लगता है कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें.