इस रिपोर्ट में 76 साल की टेरियन एक्ट्रेस मुमताज के बारे में हम बात करेंगे 31 जुलाई 1947 में जन्म लेने वाली मुमताज जिन्होंने मयूर मधवानी से शादी के बाद इंडिया को टाटा बाय बाय कह दिया लंदन में ही वो सेटल हो गई दो बेटियां तानिया मधवानी और नताशा मधवानी के जन के बाद दोनों का घर बसाने के बाद मुमताज अपनी जिंदगी बड़े ही शानदार तरीके से लाईंम लाइट से दूर गुजार रही हैं।
बात की जाए मुमताज के बारे में तो आपको बता दें मुमताज ने ब्रेस्ट कैंसर को मार दिया था जिसके बाद उनकी हालत ऐसी हुई ब्रेस्ट कैंसर की वजह से उन्हें कीमोथेरेपी करानी पड़ी थी ब्रेस्ट कैंसर के कारण मुमताज की हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी कि उन्होंने वेट भी गेन कर दिया था और पब्लिकली उन्हें गग लगाकर आना पड़ता था क्योंकि कीमोथेरेपी की वजह से उन्होंने अपना बाल तक खो दिया था उनके पास खुद ओरिजिनल बाल भी नहीं थे।
इवेंट फंक्शन में जाने के लिए उन्हें विग का सहारा लेना पड़ता था कभी बहुत खूबसूरत दिखने वाली मुमताज जिनके दीवाने थे शमी कपूर जिनकी हेट जोड़ी थी राजेश खन्ना के साथ वो इतनी बदल गई हैं और उनके इस बदला और बुढ़ापे में इस हाल के पीछे सिर्फ और सिर्फ उनकी बीमारी है।
यह भी पढे: अभिषेक बच्चन की एक्स करिश्मा कपूर और ऐश्वर्या के बीच हुई लड़ाई, दोनों के बीच अचानक हुई तूतू-मेमे…
बीमारी की वजह से चेहरा काफी बदल गया कई लोग तो मुमताज को कई बार देखकर पहचान भी नहीं पाते लेकिन मुमताज को किसी बात का अफसोस नहीं मुमताज अपनी जिंदगी में खुश है अपने परिवार के साथ खुश है और अपनी लाइफ लविश स्टाइल में एंजॉय कर रही है।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।