एक-दूसरे पर आरोप लगाने के विवाद के बाद प्रिंस नरूला-युविका चौधरी का तलाक?..

टीवी के पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी क्या तलाक लेने जा रहे हैं दोनों के बीच का झगड़ा अब सड़क तक आ पहुंचा है बात इतनी बढ़ गई है कि दोनों रिश्ते को ताक पर रखकर एक दूसरे के खिलाफ जा पहुंचे हैं युविका और प्रिंस की जोड़ी की फिल्म इंडस्ट्री में मिसाले दी जाती हैं लेकिन पति-पत्नी के इस रिश्ते को अब किसी की नजर लग गई है प्रिंस और युविका इसी साल अक्टूबर में एक बेटी के पेरेंट बने हैं.

शादी के 7 साल बाद दोनों के घर खुशियां आई हैं लेकिन यह खुशी एक महीने भी बरकरार नहीं रह सकी है पिछले दिनों युविका की डिलीवरी के दौरान उनके साथ ना होने पर ट्रोल्स ने प्रिंस को निशाने पर लिया था जिसके बाद प्रिंस ने बताया कि युविका ने उन्हें डिलीवरी के बारे में कुछ नहीं बताया था उन्हें डिलीवरी की बात एक दोस्त से पता चली और वह तुरंत शूट छोड़कर हॉस्पिटल पहुंचे थे.

प्रिंस के इस आरोप के बाद युविका ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने डिलीवरी को लेकर प्रिंस और उनके परिवार को कई सारी डिटेल्स दी थी युविका के इस वीडियो को देखकर प्रिंस और भड़क गए और फिर उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कुछ लोग ब्लॉग्स में बोलकर सच बन जाते हैं और कुछ लोग चुप रहकर गलत साबित हो जाते हैं इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा ब्लॉक जरूरी है दुख है.

अपनी डिलीवरी के बाद युविका बच्ची को लेकर माइके चली गई थी पोती के इंतजार में दादा-दादी तरस गए थे बीवी के वेलकम के लिए प्रिंस ने अपना पूरा घर सजाया हुआ था हाल ही में प्रिंस का बर्थडे था जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वह अपनी बेटी के पास पहुंचे थे लेकिन इस दौरान उन्होंने युविका को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया दोनों हस्बैंड वाइफ ने एक दूसरे से बात तक नहीं की जिसके बाद अब लग रहा है कि युविका और प्रिंस का रिश्ता टूटने वाला है वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment