महज 4 साल में क्यों टूटा चहल धनश्री का रिश्ता सामने आई स्टार जोड़ी के तलाक की शॉकिंग वजह ना धोखा ना फेर ना पैसा बल्कि मां-बाप को छोड़ने की जिद ने डाली पति-पत्नी के रिश्ते में दरार चहल पर धनश्री बना रही थी बूढ़े मां-बाप से अलग होने का दबाव हरियाणा और मुंबई के बीच पिसकर रह गए थे युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया स्टार धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच अब कोई रिश्ता नहीं बचा है।
शादी के महज 4 साल बाद दोनों तलाक लेकर कड़वी यादव के साथ अलग हो गए हैं बीते दिनों अपने तलाक केस की आखिरी सुनवाई के दौरान युजवेंद्र जब बी और ऑन शुगर डेडी मैसेज वाली टीशर्ट पहन करर आए थे तब सभी ने इसका कनेक्शन धनश्री वर्मा से जोड़ा था वहीं दूसरी तरफ धनश्री बार-बार एब्यूजिंग रिलेशनशिप और धोखा मिलने के हिंट देती रही ऐसे में हर कोई कंफ्यूज था कि आखिर लव स्टोरी से शुरू हुआ यह रिश्ता इतनी जल्दी तलाक तक कैसे पहुंच गया धोखा अफेयर रुपया पैसा किस वजह से हुआ इनके बीच तलाक तो अब धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
दिग्गज जर्नलिस्ट विक्की ललवाणी ने अपने नोट लिख इस तलाक की असल वजह बताई है अपने सूत्रों का हवाला देते हुए विक्की लवाली ने दावा किया है कि इस रिश्ते में दरार आने की वजह धनश्री की जिद थी धनश्री युजवेंद्र को उनके पेरेंट से अलग करना चाहती थी और क्रिकेटर पर हरियाणा छोड़ मुंबई शिफ्ट होने का दबाव बना रही थी जबकि युजवेंद्र किसी भी सूरत में अपने पेरेंट्स से अलग होने के हक में नहीं थे विक्की की पोस्ट के मुताबिक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच कभी ज्यादा नहीं बनती थी क्योंकि वह दोनों बिल्कुल अलग पर्सनालिटी हैं अचानक एक दिन धनश्री ने एक ऐसी डिमांड रखी जिससे युजवेंद्र चहल हैरान रह गए उन्होंने धनश्री को समझाने की कोशिश की कि वह ऐसा नहीं कर सकते दोनों ने चर्चा की बहस की और लड़ाई हुई धन श चाहती थी कि यूजी अपना बैग और सामान हरियाणा से मुंबई शिफ्ट कर ले युजवेंद्र साफ तौर पर अपने माता-पिता का घर छोड़ना नहीं चाहते थे क्योंकि वह उनके साथ रहना चाहते थे पोस्ट में बताया गया है कि युजवेंद्र से शादी के बाद धनश्री हरियाणा शिफ्ट हो गई थी और बस जरूरत पड़ने पर ही हरियाणा से मुंबई आते जाते थे।
विक्की के मुताबिक हरियाणा और मुंबई को लेकर हुआ झगड़ा ही इनका रिश्ता टूटने की बड़ी वजह बना था क्योंकि युजवेंद्र किसी भी कीमत पर अपने बूढ़े पेरेंट्स को हरियाणा में अकेले छोड़ने को तैयार नहीं थे जबकि धनश्री अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाना चाहती थी और इसी वजह से मुंबई शिफ्ट होने के लिए क्रिकेटर पर दबाव बना रही थी हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
धनश्री और युजवेंद्र ने अभी तक अपने रिश्ता टूटने की वजह के बारे में कोई भी बात नहीं की है जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ही वक्त की डेटिंग के बाद 22 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे शुरुआत में इनका रिश्ता बिल्कुल ठीक था लेकिन फिर धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में दरार आने की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगी और अब शादी के ठीक 4 साल 3 महीने बाद दोनों का रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गया है।