डेढ़ साल में तीसरी बार शादी के बंधन में बंधी टीवी की डायन एक्ट्रेस श्रीजिता डे रजिस्टर्ड मैरिज और क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब लिए सात फेरे विदेशी पति माइकल बलहम पेम स बंगाली रीति रिवाज के साथ गोवा में की शादी हां अपने विदेशी सया के साथ तीसरी बार शादी के बंधन में बन गई है श्रीजिता श्रीजिता और माइकल ने पिछले साल जनवरी में सिस्टर मैरिज करने के बाद क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी की थी और अब कपल ने बंगाली तरीके से फिर से शादी कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
10 नवंबर को विदेशी पति की बंगाली दुल्हन बनी श्रीजिता हालांकि अभी तक श्रीजिता ने अपने बंगाली वेडिंग की झलक फैंस को नहीं दिखाई है लेकिन उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की झलक जरूर सामने आ गई है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है जिसमें श्रीजिता और उनके पति माइकल अपनी मेहंदी हल्दी और संगीत जैसे फंक्शन पर खूब थिरकते हुए भी नजर आए सृजिता के क्लोस फ्रेंड और बिग बॉस फेम शिव ठाकरे भी इस शादी का हिस्सा रहे और टाइम टू टाइम फंक्शन को एंजॉय कर रहे हैं अब जैसे ही कैमरा कपल से हटकर डैशिंग शिव ठाकरे पर फोकस करता है.
तो शिव भी अपनी खुशी को एक्सप्रेस करते हुए अपनी जीब बाहर निकालते हैं और खूब जोर से हंसते हैं यह हंसी साफ जाहिर करती है कि अपनी खास दोस्त श्रीजिता को दोबारा दुल्हन बनता देख शिव काफी खुश है एक्ट्रेस श्रीजिता ने हमारी प्रेम कहानी बताएंगे हमारी यह कहानी दुनिया से परे है और साथ में है पिक्चर्स में श्रीजिता ने गोल्डन कलर के ब्लाउज के साथ मल्टी कलर की स्कर्ट कैरी की है जो कि काफी कूल और सुंदर भी लग रही है.
लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए श्रीजिता ने हाई पोनी टेल के साथ मेकअप को सटल ही रखा है तो वहीं दुल्हे राजा माइकल ने पठानी कुर्ता पजामा पहना है और हैंड वक वाली जैकेट के साथ लुक को कंप्लीट किया है अपनी मेहंदी सेरेमनी में दोनों एक दूसरे के में डूबे नजर आए हालाकि अब इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस बेसब्र से इनकी वेडिंग पिक्चर्स को देखने का इंतजार कर रहे हैं.