वर्ल्ड कप जीतते ही डोली में बैठेंगी क्रिकेटर स्मृति मांधना, बनेंगी बॉलीवुड बहू।

वमस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने रचा इतिहास। सात बार वर्ल्ड चैंपियन कंगारुओं के जबड़े से जीत छीन ले आई भारत की बेटियां। अब विश्व विजेता बनने के लिए फिनाले में उतरेगी हरमनप्रीत की सेना।

जहां पूरा देश कर रहा है वर्ल्ड कप का इंतजार, तो दुल्हन बनकर स्मृति मंधाना मनाएंगी जीत का जश्न जोरदार, वहीं क्रिकेटर बहू के स्वागत के लिए बॉलीवुड भी हो रहा है तैयार क्योंकि जीत के जश्न के बाद बजेंगी स्मृति की शादी की शहनाइयां। जी हां, क्रिकेट वर्ल्ड और बॉलीवुड में अब डबल सेलिब्रेशन का मौका आ रहा है। जैसा कि सब जानते हैं कि 30 अक्टूबर को हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है।

हरमनप्रीत कौर की सेना को जबरदस्त फॉर्म में देखकर कहा जा रहा है कि इस बार विश्व विजेता का कप भारत ही आएगा। 2 नवंबर को यह खिताबी मुकाबला होना है और इसी बीच टीम इंडिया की धुरंधर बैटर स्मृति मंधाना अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप मुकाबले के बाद स्मृति अपने हाथों में शादी की मेहंदी रचाने वाली हैं और अगर 2 नवंबर को टीम इंडिया वर्ल्ड कप का मुकाबला जीत जाती है फिर तो स्मृति की शादी के जश्न में चार चांद लग जाएंगे।

बता दें कि क्रिकेटर स्मृति मंधाना बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल को लंबे वक्त से डेट कर रही हैं। बीते दिनों ही खबरें आई थी कि पलाश और स्मृति अब शादी के बंधन में बंधने की तैयारियां कर रहे हैं। तो वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले स्मृति और पलाश की वेडिंग डेट भी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप मुकाबले के फौरन बाद सात फेरों के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी के फंक्शनंस 20 नवंबर से शुरू होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शादी की तमाम रस्में स्मृति मंधाना के होमटाउन महाराष्ट्र के सांगली में संपन्न होंगी।

महाराष्ट्र की बेटी स्मृति इंदौर की बहू बनेंगी क्योंकि पलाश इंदौर के रहने वाले हैं। वैसे यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि अभी तक शादी की तारीख को लेकर स्मृति या फिर पलाश के परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन बीते दिनों ही पलाश ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कहा था कि ऐसा जल्द ही होने वाला है। हालांकि पलाश अपनी शादी की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं कर पाए थे।

बात करें दोनों के रिश्ते की तो स्मृति और पलाश तकरीबन 6 साल से डेट कर रहे हैं। दोनों ने साल 2019 में डेटिंग शुरू की थी। 5 साल तक इन्होंने अपने रिश्ते को सीक्रेट और दुनिया की नजरों से दूर रखा लेकिन साल 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। और अब दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। मौजूदा वुमस वर्ल्ड कप सीरीज में स्मृति मंधाना के खेल की बात करें तो सेमीफाइनल में मंधाना का बल्ला ज्यादा नहीं चला। वो सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी स्मृति इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं।

Leave a Comment