सोनाक्षी सिन्हा की शादी में उनके भाई शामिल नहीं हुए इस तरह की बातें जब मीडिया में आई तो उनके भाई ने यह बात क्लियर की कि वह शादी में थे लेकिन वह मीडिया के बीच इतने रहते नहीं है मीडिया के सामने आते नहीं है किसी ने उन्हें देखा नहीं इसका मतलब यह नहीं है कि वह शादी में नहीं थे वह शादी के हर फंक्शन में थे अब इसी बीच सोनाक्षी के भाई की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि कैसे सोनाक्षी एक एडल्ट तो है लेकिन सोनाक्षी की सक्सेस देखकर कई लोग सोनाक्षी से सिर्फ और सिर्फ लिए रिश्ता बनाते हैं.
ताकि उनकी इस पॉपुलर को इस्तेमाल कर सके सडली यू आर सराउंडेड बाय द सो कॉल्ड वेल विशर्स हु मे नॉट बी अ वेल विशर्स अपने मतलब के लिए लोग सोनाक्षी से जुड़ते हैं हर कोई आता है अपने ही फायदे के लिए अपने ही मतलब की बेनिफिट के लिए एंड आपको सोनाक्षी को दुनियादारी की समझ नहीं है सोनाक्षी एडल्ट है लेकिन वो एक इमोशनल इंसान भी है हो सकता है लगता है बहन को ज्यादा बोल नहीं सकता मैं टोकता नहीं हूं क्योंकि वो एक अडल्ट है हालांकि उनके भाई ये भी कहते हैं कि हम उनकी जिंदगी में इतना इंटरफेयर नहीं करते हैं.
बट ये जरूर देखना पड़ता है कि कौन सही है कौन गलत है अब जब सोनाक्षी के भाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो लोग इसे जहीर से जोड़कर ही देख रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि सोनाक्षी के भाई इसीलिए सोनाक्षी की शादी से दूर रहे या इतने हैप्पीी इवॉल्व नहीं हुए क्योंकि वो जहीर को पसंद नहीं करते हालांकि भाइयों का भी डिटेल्स आना बाकी है आखिर वो शादी में इतने हैप्पी इवॉल्व क्यों नहीं हुए जहां हमें हुमा कुरेशी उनके भाई साकिब नजर आए क्यों सोनाक्षी के रियल ब्रदर्स इस शादी में इतने इवॉल्व नहीं हुए.