व्हाट्स एप चलाने के लिए देने होंगे पैसे? जानिए क्या है नए नियम।

अगर आप वॉट्स ऐप यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जिस ऐप को अब तक लोग बिल्कुल फ्री मानकर चला रहे थे वो जल्द ही पैसे लेकर चल सकता है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्स ऐप के नए वर्जन 2.26.3.9 के कोड में एक ऐसी नई स्ट्रिंग मिली है जो साफ तौर पर पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल की ओर इशारा करती है। इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले समय में वॉट्स ऐप चलाना भी फ्री नहीं रहने वाला है।

अगर आपने वॉट्स ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदा तो आपको ऐप पर बार-बार विज्ञापन देखने पड़ सकते हैं। खासतौर पर वॉट्स ऐप के स्टेटस और चैनल सेक्शन में विज्ञापनों की मौजूदगी बढ़ सकती है। यानी स्टेटस देखते वक्त या फिर चैनल ब्राउज़ करते समय अब एड्स से सामना होना तय माना जा रहा है। दरअसल पिछले साल ही मेटा जो कि वॉट्स ऐप की पेरेंट कंपनी है ने स्टेटस और चैनल्स में विज्ञापन दिखाने की टेस्टिंग शुरू कर दी थी।

उस समय यूज़र्स ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया। लेकिन कंपनी ने आलोचना के बावजूद पीछे हटने के संकेत नहीं दिए। अब नए कोर्ट से यह साफ हो रहा है कि मेटा इस मॉडल को और आगे ले जाने की तैयारी में है। जो यूज़र्स विज्ञापन से परेशान नहीं होना चाहते उनके लिए कंपनी एक ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन लाने की तैयारी कर रही है। यानी अगर आपने पैसे देकर सब्सक्रिप्शन ले लिया तो आपको वॉट्स ऐप पर बिना किसी विज्ञापन के इस्तेमाल का अनुभव मिलेगा। खास बात यह है कि सब्सक्रिप्शन फिलहाल सिर्फ स्टेटस और चैनल्स में दिखने वाले विज्ञापनों को हटाने पर फोकस करता दिख रहा है। अब बड़ा सवाल यह भी है कि वॉट्स ऐप सब्सक्रिप्शन की कीमत कितनी होगी और यह कब ल्च होगा।

तो फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ना तो यह साफ है कि सब्सक्रिप्शन की कीमत क्या होगी और ना ही यह कि इसमें विज्ञापन हटाने के अलावा और कौन से फीचर्स मिलेंगे। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह प्लान सभी यूज़र्स के लिए कब तक रोल आउट किया जाएगा।

लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि आने वाले समय में वॉट्स ऐप पर दो तरह के यूज़र्स होंगे।

Leave a Comment