ये है दुनिया का सबसे महँगा आम जिसको खरीद ने से पहले आप भी दस बार सोचेंगे...

दुनिया में फलों के राजा आम की कई किस्में पाई जाती हैं

जापान में मिलने वाले दुनिया के सबसे महंगे आम का नाम तइयो नो तमांगो

आमतौर यह आम जापान के क्यूशू प्रान्त के मियाजाकी शहर में उगाया जाता है

इस आम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.7 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है।

भारत में तइयो नो तमांगो नस्ल के एक आम की कीमत 21 हजार बताई जाती है

पूर्णिया में इस नस्ल का एक पेड़ है जो 25 साल से मौजूद है

इस आम को खाने पर मिठास के अलावा नारियल और अन्नास का भी हल्का स्वाद आता है

आम के पेड़ पर फल आने के बाद एक-एक फल को जालीदार कपड़े में बांध दिया जाया है

जामुनी कलर का यह आम देखने में भी बेहद खूबसूरत नजर आता है