अतीक के साथ राजुपाल और उमेशपाल का नाम भी काफी चर्चा में है

अतीक और उनकी गैंग ने दोनो की ह!त्या की है ऐसा मीडिया रिपोर्ट में आया है

साल 2003 में समाजवादी पार्टी के राज में अतीक राजनीति में आगे बढ़ गया था

तब तक अतीक इलाहाबाद पश्चिमी सीट से 5 बार विधायक बन चुका था

और उसकी गुं!डागर्दी इतनी बढ़ गई थी की कोई भी उसके खिलाफ खड़ा होने की हिम्मत नहीं करता था

2004 में राजुपाल अतीक के भाई अशरफ के विरोध में चुनाव में खड़ा हुवा

इसमें राजूपाल की जीत हुई जिससे गुस्सा हो कर अतीक राजुपाल की ह!त्या के लिए मौका तलाश ने लगा

शादी के ठीक 10 दिन बाद विधायक राजू पाल SRN हॉस्पिटल से निकला

राजपाल की गाड़िया जीटी रोड पर थी तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने राजू पाल की गाड़ी को ओवरटेक किया

राजू पाल कुछ समझ पाता इसके पहले ही फा!यरिंग शुरू हो गई

इस फा!यरिंग में राजू पाल और उनके साथ बैठे संदीप यादव और देवीलाल की भी मौत हो गई

राजूपाल पर भी लूट अपहरण जैसे अपराधों के आरोप लगे हुए थे

राजूपाल इलाहाबाद के धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था

और पढ़े

राजू पाल और अतीक की दोस्ती के बारेमे और पढ़िए