स्पाय यूनिवर्स की पहली फ्लॉप बनी ऋतिक-NTR की ‘वॉर2।’

एपल टीवी प्लस के द मॉर्निंग शो के चौथे सीजन का ट्रेलर आ गया है। लीड रोल्स में जेनफर एनस्टिन और रीज़ विदर स्पून ने वापसी की है। वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन में 10 एपिसोड्स हैं और यह 17 सितंबर को रिलीज़ होगा। साल 1995 से 2002 के बीच आई चार जेम्स बॉन्ड फिल्मों में लीड रहे पियर्स ब्रोसन अगली जेम्स बॉन्ड में भी नजर आ सकते हैं। रेडियो टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि बॉन्ड सीरीज में 72 साल के बूढ़े को लोग देखना चाहेंगे मगर डेनी वेलनव के पास मेरे लिए कुछ खास होगा तो मैं यह मौका नहीं छोडूंगा। अमेजॉन प्राइम वीडियो और मेडॉक फिल्म्स के बीच आठ फिल्मों की डील हुई है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक यह पोस्ट थिएट्रिकल लाइसेंसिंग डील है। इसके तहत 2025 से 2027 के बीच आने वाली मेडॉक की आठ फिल्मों की स्ट्रीमिंग के वर्ल्ड वाइड एक्सक्लूसिव राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो के पास होंगे। मेडॉक की हॉरर कॉमेडीज थ्री यूनिवर्स की फिल्में जिसमें थामा भी शामिल है। उसके अलावा परम सुंदरी, शिद्दत 2, बदलापुर 2 और 21 भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आने वाले समय में दो फ्रेंचाइज़ टाइटल और अनाउंस किए जाएंगे।

कानूनी दाव पेज पर बन रही फिल्म जॉली एलएलबी 3 खुद कानूनी पचरे में फंस गई है। पुणे की एक अदालत ने अक्षय कुमार, अर्षद वारसी और डायरेक्टर सुभाष कपूर को लीगल नोटिस भेजा है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के रहने वाले दो वकीलों ने पिटीशन फाइल की है जो कहती है कि फिल्म में लीगल प्रोफेशन को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है। फिल्म कोर्ट का अपमान कर रही है। जज को फिल्म में मामू कहे जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई गई है। कोर्ट ने 28 अगस्त को अक्षय, अर्षद और सुभाष कपूर को हाजिर होने को कहा है। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होगी। अक्षय कुमार की साल 2012 में आई फिल्म रऊडी राठौर का सीक्वल बनने वाला था।

मगर खबरें हैं कि अब यह नहीं बनेगा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नी इंडिया ने सीक्वल को हरी झंडी नहीं दी है। प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली और शबीना खान ने यह आईडिया ड्रॉप कर दिया है। अब इसी स्क्रिप्ट के साथ अक्षय को लेकर एक स्टैंड अलोन फिल्म बनाई जाएगी। इसे तमिल फिल्म मेकर पी एस मित्रन डायरेक्ट कर सकते हैं। वॉर टू की जितनी हाइप बनाई गई बॉक्स ऑफिस पर वो उतनी ही तेजी से ओंधे मुंह गिरी। ₹350 से ₹400 करोड़ के बजट में बनाई गई इस अति महत्वाकांक्षी फिल्म से वफ को 60 करोड़ का घाटा हुआ है।

बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल सेटेलाइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर फिल्म ने ₹150 करोड़ ही रिलीज़ से पहले कमा लिए थे। बेस्ट केस में भी फिल्म का वर्ल्ड वाइड थिएट्रिकल शेयर 140 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगा। यह देखते हुए तय है कि वआरएफ को 60-70 करोड़ का घाटा तो होगा। सूत्रों के हवाले से बॉलीवुड हंगामा ने लिखा वॉर टू वफ का सबसे बड़ा डिजास्टर साबित हुई। इससे पहले आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी इसी तरह पिटी थी।

वॉर टू की खराब परफॉर्मेंस से वॉर फ्रेंचाइज की मौत तो हुई ही मगर इसने वफ के पूरे स्पाई यूनिवर्स को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है। भारत में कुली की कमाई दूसरे हफ्ते में कम हो गई मगर विदेशों में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। 7 दिन में इसने कांतारा और ब्रह्मास्त्र जैसी कमाऊ फिल्मों के लाइफटाइम वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को पछाड़ दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कुली ने वीकेंड पर ही ₹350 करोड़ की वर्ल्ड वाइड कमाई कर ली है। 7 दिन में इसने वर्ल्ड वाइड 432 करोड़ कमा लिए हैं। जो रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और ऋषभ शेट्टी की कांतारा के कलेक्शन से ज्यादा है। ब्रह्मास्त्र का वर्ल्ड वाइड लाइफटाइम कलेक्शन 431 करोड़ है। जबकि कांतारा के मामले में यह आंकड़ा 416 करोड़ रहा।

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की नई रिलीज़ डेट आई है। हर्षवर्धन राणे ने Instagram पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा इस दिवाली दिए ही नहीं दिल भी जलेंगे। पहले यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली मगर अब यह 21 अक्टूबर को आएगी। इसे मिलाप मिलन जावेरी ने डायरेक्ट किया है। मोहित रैना और सिद्धांत चतुर्वेदी को लेकर एक पीरियड एक्शन फिल्म बनने वाली है। अजय देवगन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। 1 2 3 तेलुगु के रिपोर्ट के मुताबिक यंगस्टान फेम एक्टर नेहा शर्मा इसे डायरेक्ट करेंगी। शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। 20 अगस्त को आर्यन खान के शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर आया। लॉन्च इवेंट में बॉबी ने आर्यन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। कहा मुझे रेड चिलीज से कॉल आया। वो बोले आर्यन एक शो बना रहे हैं।

क्या आप उनसे मिलना चाहेंगे? मैंने कहा मैं यह शो करूंगा। मुझे कहानी सुनने की भी जरूरत नहीं। मगर आर्यन ने कहा कि वो कहानी नरेट करना चाहते हैं। मैं गया। आर्यन ने लगातार 7 घंटे तक मुझे स्टोरी सुनाई। यह शो 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला स्टारर फिल्म एक चतुर नार का टीजर आया है। इसमें दिव्या झुग्गी में रहने वाली महिला के किरदार में नजर आ रही हैं। जबकि नील नितिन मुकेश का लुक सूटेड बूटेड है। उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी यह

फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज के प्रीमियर की घोषणा कर दी है। फिल्म 29 अगस्त से स्ट्रीम होगी। यह फिल्म पद्मश्री अवार्ड राज बेगम की कहानी पर आधारित है। वो रेडियो कश्मीर की पहली फीमेल सिंगर रही। दानिश रेंजू के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोनी राजदान और सबा आजाद लीड रोल्स में हैं।

Leave a Comment