kbc में बच्चे ने की हर हद पार, अमिताभ ने पोस्ट करके कसा तंज।

केबीसी शो जी शादी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं वह पिछले काफी सालों से दर्शकों का हॉट फेवरिट रहा है। इस शो को देखना लोग काफी पसंद करते हैं इसकी कहानी लोगों को काफी पसंद आती है। इस शो की खास बात यह है कि यह शो उमर को नहीं ज्ञान को महत्व देता है। इसीलिए इसमें बच्चों के लिए भी एक खास एपिसोड रखा जाता है।

हर बार किड्स एपिसोड में बच्चे लोगों को बहुत इंस्पायर करते हैं। हालांकि इस बार किड्स एपिसोड में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। इस बार के एपिसोड में एक बच्चे ने अमिताभ बच्चन से ऐसी बदतमीजी की की लोग उसे पर नाराजगी जताने लगे।

दरअसल गुजरात के गांधीनगर का इशित भट्ट जब हॉटसीट पर बैठा तो किसी ने नहीं सोचा था कि वो इतना बिगड़ैल और बदतमीज निकलेगा। महज पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले इशित का अमिताभ बच्चन के बर्ताव दर्शकों को दंग कर गया । उसने बिग बी से कहा अरे सर अपना मुंह नहीं आनसर लॉक करो ना।” कभी उसने अपने एटिट्यूड से तो कभी अपनी टोन से पूरे वक्त सभी दर्शकों को इरिटेट किया। इशित ने अमिताभ से कहा, “आप मुझे रूल्स-वूल्स मत समझाने लग जाना, वो मुझे पता हैं।” कमेंट सेक्शन में इस बच्चे की जमकर ट्रोलिंग हुई है।

अब सोशल मीडिया पर इस बच्चे की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बगैर नाम लिखे इस बारे में पोस्ट किया है।अमिताभ बच्चन ने बिना नाम लिए अपनी X पोस्ट में लिखा- कुछ कहने को नहीं है,

बस स्तब्ध हूं। इस पर ढेरों लोगों ने कमेंट किए हैं। दूसरे ने लिखा, “ऐसे बच्चे कंटेस्टेंट बनकर आएंगे तो आप स्तब्ध ही होंगे सर।” दूसरे ने लिखा, “कुछ कहने को नहीं है, इसको 2 थप्पड़ लगाने थे वहीं।”

Leave a Comment