IMDb ने इंडियन सिनेमाज़ मोस्ट प्रोफाइल हेडलाइनर की रैंकिंग जारी की है। यह उन एक्टर्स की लिस्ट है जो पिछले 25 सालों से हर साल IMDb की टॉप पांच फिल्मों में अपनी जगह बनाते रहे हैं। इस सूची में शाहरुख खान टॉप पर हैं। यहां तक आने में उन्होंने सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। IMDb की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 25 सालों में देश की जो टॉप पॉपुलर 130 फिल्में हैं, उनमें 20 शाहरुख की है।
यह बात उन्हें टेबल टॉपर बनाती है। 2000 से 2004 तक उनकी फिल्में हर साल सबसे ऊपर रही। यहां तक कि जिन वर्षों में उन्होंने कोई फिल्म रिलीज़ नहीं की उस वक्त भी उनकी पॉपुलैरिटी बरकरार रही। 2024 में तो वो हर हफ्ते IMDb के मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटीज लिस्ट में नजर आई। दूसरे नंबर के लिए आमिर खान और ऋतिक रोशन के बीच पोजीशन शेयर हुई है। टॉप 130 फिल्मों की लिस्ट में उनकी 11-1 फिल्में हैं। दीपिका पादुकोण को इस सूची में तीसरा स्थान मिला है। पिछले 25 सालों में उनकी 10 फिल्मों ने सबसे पॉपुलर मूवीज की सूची में अपनी जगह बनाई है। अजय देवगन सात फिल्मों के साथ पांचवें रैंक पर हैं।
अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने छह फिल्मों के साथ इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय कुमार की पांच मूवीज़ को इस लिस्ट में जगह मिली है। बात करें IMDb के वीकली पॉपुलैरिटी रैंक की तो यहां दीपिका ने शाहरुख़ को पीछे छोड़ दिया है। जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 के बीच पिछले एक दशक में वो देश की मोस्ट व्यू यानी सबसे ज्यादा देखने वाली स्टार रही हैं। यह लिस्ट एक तय समय सीमा के बीच किसी एक्टर की IMDb प्रोफाइल पर कितने विजिटर आए उसके लिहाज से बनती है।
यहां दीपिका टॉप पर है। जबकि शाहरुख को इसमें दूसरा स्थान मिला। लिस्ट में ऐश्वर्या तीसरे, आलिया भट्ट चौथे और इरफान खान पांचवें नंबर पर हैं। टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। बात करें इंटरनेशनल अपील की तो यहां आमिर खान का दबदबा जारी है। उनकी थ्री इडियट्स वर्ल्ड वाइड भारत की सबसे पॉपुलर मूवी है।
आरआरआर अमेरिका में सबसे चर्चित इंडियन फिल्म जरूर है लेकिन थ्री इडियट्स यूके, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया में सबसे पॉपुलर है। यही नहीं आमिर की दंगल यूएई की सबसे जानीमानी इंडियन फिल्म है। वहीं तारे जमीन पर की ब्राजील में खूब चर्चा है।