बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबराय का नाम उन सितारों में शुमार है जिन्होंने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत से वह ना सिर्फ वापसी करने में सफल रहे बल्कि एक नई पहचान भी कायम की फिलहाल वह अपनी लेटेस्ट कार को लेकर सुर्खियों में हैं खबर है कि विवेक ने 12 करोड़ की रोल्स रॉय कली नन कार खरीदी है विवेक ओबराय ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में कंपनी फिल्म से की थी.
इस फिल्म को खूब पसंद किया गया इसके बाद उन्होंने साथिया मस्ती और ओमकारा जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई उस समय विवेक बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार माने जाते थे प्रोफेशनल लाइफ शानदार चल रही थी लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ और मीडिया में छपे विवादों का असर उनके करियर पर पड़ा उनकी सफलता गिराह मुश्किल हो गई ऐश्वर्या से उनके कथित अफेयर को लेकर विवाद और सलमान खान के साथ अनबन ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में विवादों के केंद्र में ला खड़ा किया इसके बाद कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई कहा जाता है.
कि विवेक को बॉलीवुड में बहिष्कार का सामना भी करना पड़ा ऐसे हालात में जब कोई भी सितारा टूट जाता विवेक ओबराय ने हार नहीं मानी फिर बॉलीवुड ऐसी कहानी से भरा पड़ा है जहा अर्श पर रहने वाले सितारे कब फर्श पर पहुंच गए उन्हें पता ही नहीं चला लेकिन इन सबके बावजूद विवेक ने हार नहीं मानी और खुद को नए तरीके से एस्टेब्लिश किया यह नया तरीका बिजनेस था ताजा मीडिया रिपोर्टों में विवेक ओबराय की नेटवर्थ लगभग 00 करोड़ बताई जा रही है जो उन्हें बॉलीवुड के अमीर सितारों की लिस्ट में खड़ा कर देती है बताया जाता है.
कि विवेक ओबराय के पास कई सफल निवेश और कंपनियां हैं जिनमें उनकी रियल स्टेट कंपनी कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मेगा एंटरटेनमेंट शामिल है उनका सबसे बड़ा निवेश एकवा आर्क में बताया जा रहा है इसके अलावा व सवन यूनिवर्सिटी के कोफाउंडर भी हैं आज विवेक ऑब्रा बॉलीवुड में भले ही पहले जैसे बड़े स्टार ना रहे हो लेकिन उनकी मेहनत और विजन ने उन्हें एक सफल कारोबारी बना दिया है विवेक का करियर यह साबित करता है कि हार के जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं.