5 साल तक बेरोजगार रहा टीवी का पॉपुलर एक्टर। बिना काम घर में बैठ एक-एक दिन काटना हुआ मुश्किल। छोटे पर्दे पर नहीं मिली टैलेंट को अहमियत। एक-एक पैसे के लिए मोहताज हुआ नामी एक्टर।
जी हां, एक वक्त पर छोटे पर्दे का पॉपुलर और मशहूर नाम रह चुके एक्टर विवान भटेना। पिछले कुछ सालों से गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं और 5 सालों से टीवी की दुनिया से दूर स्ट्रगल भी कर रहे हैं। बिना काम 5 सालों तक घर में बैठे एक्टर के स्ट्रगलिंग डेज की तकलीफ भरी सच्चाई इस वक्त खूब सुर्खियों में बनी हुई है।
दरअसल लंबे समय से गुमनाम एक्टर विवान भटेना ने हाल ही में अपने मुश्किल दिनों का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया। स्ट्रगलिंग दिनों को याद करते हुए विवान ने सबसे पहले बताया कि वह लगभग 5 सालों तक घर पर बिना काम के बैठे थे और जैसे तैसे कर उन्होंने दूसरी नौकरी ढूंढ घर का गुजारा चलाया और पैसे कमाकर अपनी ईएमआई भी भरी। वेल अपनी बात को आगे कंटिन्यू रखते हुए एक्टर ने बताया कि मुझे एक सीरियल ऑफर हुआ था जिसमें मुझे एक बड़े भाई का रोल दिया जा रहा था। सच बताऊं तो वह मुझे नहीं करना था। पर मैंने सोचा कि कर लेता हूं कोई नहीं। मैं उनके ऑफिस गया। रिसेप्शन पर उनका फाइनेंस का बंदा बैठा था। वो फोन चला रहा था। मैं सामने आया मैंने कहा हेलो। सर मैं विवान हूं और कॉन्ट्रैक्ट के लिए आया हूं। तो उसने बिना देखे वो कॉन्ट्रैक्ट फेंका मेरी तरफ। मेरे सामने गिरा वो कॉन्ट्रैक्ट।
तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी कोई वैल्यू नहीं है। आज मैं नहीं रहूंगा तो कल कोई और आ जाएगा। हम लोगों की इतनी छोटी सी ही अहमियत है। इतना ही नहीं आगे भी विवान ने कई बातों का जिक्र किया और साथ ही यह भी बताया कि मैंने सोचा कि मेरा ग्रोथ कहां है? मेरे दिमाग का हो गया और मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मुझे टीवी छोड़ना है।
वह पॉइंट पर मैंने टीवी छोड़ दिया। अब टीवी के जानेमाने एक्टर रहे विवान भटेना का यही खुलासा सोशल मीडिया से लेकर छोटे पर्दे के गलियारे तक खूब वायरल हो रहा है और स्ट्रगल की कहानी सुनने के बाद सभी विवान को हिम्मत देते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन देर से ही सही विवान भटेना की किस्मत के सितारे चमके हैं फिल्म 120 बहादुर के बाद।
बहरहाल जानकारी के लिए बता दें कि विवान भटेना इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 120 बहादुर को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। साथ ही साथ उसके प्रमोशन में भी कई बार नजर आ चुके हैं। जहां उन्होंने एक हरियाणवी जाट का किरदार निभाया है और पहले वह वेब सीरीज राय सिंघानिया वर्सेस राय सिंघानिया में वकील ईशान तलवार के रोल में नजर आए थे और एक्टर के काम और एक्टिंग स्किल्स को खूब अप्रिसिएशन भी मिलता हुआ नजर आ रहा है।
