परेश रावल एक बेहतरीन एक्टर है लेकिन हाल ही में परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान जो बात कही उसकी चर्चा सभी तरफ है परेश रावल एक इंटरव्यू में गए जहां पर उन्होंने एक किस्सा शेयर किया और बताया कि वो नानवटी हॉस्पिटल में जब एडमिट थे उनके पैर में चोट आई थी तब अजय देवगन के पिता मास्टर वीरू देवगन भी उस हॉस्पिटल में आए थे और वह किसी और से मिलने आए थे जब उन्हें पता चला कि परेश रावल भी वहां पर है तो वीरू देवगन परेश रावल से भी मिलने आए.
वीरू देवगन ने परेश रावल का हालचाल पूछा तो परेश रावल ने बताया कि पैर में लगी है पैर में चोट है और डॉक्टर्स कह रहे हैं कि टाइम लगेगा तब वीरू देवगन ने परेश रावल को एक टिप शेयर की और कहा कि अगर तुम फॉलो कर सको तो ही मैं तुम्हें यह टिप देता हूं परेश रावल ने कहा कि मैं फॉलो करूंगा तो वीरू देवगन ने कहा कि रोज सुबह उठकर अपना पहला जो यूरिन होता है उसे तुम पी जाओ उससे यह ठीक हो जाएगा परेश रावल को यह टिप बहुत अजीब और टफ भी लगी कि खुद का यूरिन वो कैसे पिएंगे लेकिन परेश रावल ने अपना मन बनाया उन्हें ठीक होना था यही वजह है कि अगले दिन से उन्होंने अपनी यूरिन पीनी शुरू की परेश रावल ने कहा कि मैं उसे बियर की तरह सिपसिप करके पीना चाहता था एकदम मुंह में उड़ेलना नहीं चाहता था और 15 दिनों तक मैंने रिलीजियसली इस चीज को फॉलो किया .
15 दिन बाद जब मेरी एक्सरे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर्स भी उसे देखकर हैरान रह गए कि हड्डी के आसपास सीमेंटिंग शुरू हो गई थी जिन डॉक्टर्स ने इस इलाज के लिए दो ढाई महीने कहा था कि दो ढाई महीने में आप ठीक हो जाओगे वो वीरू देवगन की इस यूरिन पीने वाली टिप की वजह से परेश रावल डेढ़ महीने में ही ठीक हो गए .
परेश रावल की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस पर कई लोग रिएक्ट कर रहे हैं स्पेशली कुछ डॉक्टर्स के भी रिएक्शन आए हैं और उन्होंने कहा है कि वह इस चीज को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करते हैं यूरिन पीना यह टिप डॉक्टर्स नहीं दे सकते हैं क्योंकि आपके यूरिन में बहुत ज़हरीले बैक्टीरियाज़ होते हैं जो आपको और ज्यादा बीमार कर सकते.